कुण्डलिया वृह्द परियोजना में 5 हजार कृषक परिवारों को मिलेगा विशेष पैकेज

Government has sanctioned special package for 5000 farmers
कुण्डलिया वृह्द परियोजना में 5 हजार कृषक परिवारों को मिलेगा विशेष पैकेज
कुण्डलिया वृह्द परियोजना में 5 हजार कृषक परिवारों को मिलेगा विशेष पैकेज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के माध्यम से राजगढ़ जिले में क्रियान्वित की जा रही मोहनपुरा-कुण्डलिया वृह्द बांध परियोजना के डूब क्षेत्र वाले पांच हजार कृषक परिवरों से भूमि खाली कराने के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत किया है। परियोजना में विशेष पैकेज के तहत दस लाख रुपए प्रति हैक्टेयर दिया जाएगा। इसके अलावा भूमि में कुआं होने पर 2 लाख रुपए प्रति कुआं तथा ट्यूबवेल होने पर एक लाख रुपए प्रति ट्यूबवेल दिया जाएगा।

 

यदि भूमि पर फलदार वृक्षों का बगीचा है तो 3 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर और यदि अनार अथवा संतरे का बगीचा है और उसमें उत्पादन प्रारंभ हो गया है, तो 5 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार डूब प्रभावित कृषकों को एकमुश्त पुनर्वास अनुदान भी अलग से देगी। यदि डूब में मकान है तो उसका कलेक्टर गाईड लाईन से निकले बाजार मूल्य और इसका पचास प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। यदि डूब प्रभावित को शहरी क्षेत्र में भूखण्ड दिया जाता है तो उसे 50 हजार रुपए और अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भूखण्ड देने पर 2 लाख रुपए एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा एवं यदि डूब प्रभावित भूखण्ड नहीं लेना चाहते हैं तो उन्हें 5 लाख रुपए एकमुश्त पुनर्वास अनुदान दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से डूब प्रभावित क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

 

मोहनपुरा-कुण्डलिया वृह्द प्रोजेक्ट की कुल लागत 3448 करोड़ 50 लाख रुपए है जिससे 1 लाख 25 हजार हैक्टेयर भूमि क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसके बांध का निर्माण कार्य करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है जबकि नहरों का काम अभी 25 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। एके जैन मुख्य अभियंता कुण्डलिया प्रोजेक्ट ने बताया कि मोहनपुरा-कुण्डलिया मेजर प्रोजेक्ट के डूब प्रभावितों के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया है तथा करीब पांच हजार किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। यह परियोजना जून 2020 तक पूर्ण की जाना है।

-

Created On :   26 Oct 2017 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story