- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सरकारी असपताल के हाल बुरे, 30 बेड...
सरकारी असपताल के हाल बुरे, 30 बेड का अस्पताल, नसबंदी के लिए बुला लिया 150 महिलाओं को

डिजिटल डेस्क बरही कटनी। परिवार नियोजन में लक्ष्य को पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकाल को तोड़ दिया है। स्लीमनाबाद के बाद बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी महिला नसबंदी ऑपरेशन में सोमवार को अव्यवस्था हावी रही। यहां पर 30 बिस्तर वाले अस्पताल में 150 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए बुला लिया गया। शाम तक करीब 80 महिलाओं का ऑपरेशन हो चुका था। अव्यवस्था इस तरह से रही कि बहुत सी महिलाओं को फर्स में ही लिटा दिया गया। एक-एक बिस्तर में दो-दो महिलाओं को ऑपरेशन के बाद लिटाने का काम भी कर दिखाया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जो व्यवस्था थी उस व्यवस्था के तहत ऑपरेशन किया गया।
बेड भी नसीब नहीं-
पलंग की बात तो छोड़ दें यहां पर ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बेड भी नसीब नहीं हुआ। पंजीयन के लिए आई महिलाओं को जमीन में बैठकर इंतजार करना पड़ा। पंजीयन होने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए भी लाइन लगानी पड़ी। महिला अपने साथ जो बेड शीड लाई थी। वहीं उनके लिए अस्पताल में सहारा रहा
यह है प्रोटोकाल-
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकाल भी जारी किया है। इस प्रोटोकाल के तहत ऑपरेशन के पहले उस केन्द्र में वह व्यवस्थाएं मौजूद करानी है जिससे ऑपरेशन के बाद महिलाओं को किसी तरह से परेशानी न हो। इसके बावजूद परिवार नियोजन का लंबा चौड़ा बजट महज जागरूकता कार्यक्रम में ही खर्च हो रहा है। जिस राशि से महिलाओं को सुविधा मिलनी चाहिए उस राशि का दुरूपयोग ही अधिकारी कर रहे हैं।
इनका कहना है-
अस्पताल में जो सुविधा और संसाधान थे वे महिलाओं को दिये गए। अब अस्पताल में 30 ही पलंग हैं ऐसे में सभी महिलाओं को पलंग नहीं दिया जाना मजबूरी रही।
- डॉ. रम्मानी पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही
Created On :   10 Dec 2019 2:52 PM IST