नागपुर के निजी हॉस्पिटल की मान्यता खत्म की सरकार ने

Government of Nagpur ended the recognition of private hospital
नागपुर के निजी हॉस्पिटल की मान्यता खत्म की सरकार ने
नागपुर के निजी हॉस्पिटल की मान्यता खत्म की सरकार ने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने मरीजों से निर्धारित राशि से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत सही पाये जाने पर नागपुर स्थित निजी हॉस्पिटल अरनेजा इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलाजी की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है।

नागपुर स्थित निजी हॉस्पिटल अरनेजा इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलाजी को एमपी सरकार के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के इलाज के लिए 28 नवम्बर 2015 को मान्यता दी गई थी। इस निजी हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत थी कि राज्य बीमारी सहायता निधि और बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के उपचार का एस्टीमेट बीमारी के उपचार हेतु निर्धारित पैकेज से अधिक राशि का एस्टीमेट दिया जा रहा है और पैकेज अनुसार स्वीकृत राशि से अतिरिक्त राशि ली जा रही है। शिकायत की जांच बालाघाट के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कराई गई, जो जांच में सही पाई गई।

 

Created On :   23 Aug 2017 10:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story