शासन सचिव ने चन्दवाजी, मनोहरपुर एवं बोबाड़ी पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया पशुपालकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, जयपुर। शासन सचिव ने चन्दवाजी, मनोहरपुर एवं बोबाड़ी पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया पशुपालकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश जयपुर, 24 जुलाई। पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर जिले में चन्दवाजी, मनोहरपुर एवं बोबाड़ी पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर पशुपालकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। डॉ. राजेश शर्मा ने सामान्य एवं वर्षा जनित रोगों के रोकथाम के लिए पशुओं में टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं में रोग प्रकोप की स्थिति की जानकारी लेकर विभिन्न औषधियों की उपलब्धता बनाए रखने तथा रख रखाव एवं गुणवत्ता के निर्देश दिए। शासन सचिव ने जयपुर जिले में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किये जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान, फ्रोजन सीमन के संधारण तथा रखरखाव के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विद्यालय बस्सी एवं नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जूनोटिक डिजीज के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने तथा पशुओं को इससे मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं में किए पौधारोपण का अवलोकन कर अधिक संख्या में पौधे लगाने के निर्देश दिये। शासन सचिव ने फ्रोजन सीमन बैंक का निरीक्षण कर जयपुर जिले में उच्च कोटि के फ्रोजन सीमन उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त प्रोजेनी टेस्टिंग, डेमस्यील्ड एवं जिला ब्रीडिंग पॉलिसी अनुसार फ्रोजन सीमन जिले में उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने इस सबंध में जिले की विभिन्न संस्थाओं को निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के जयपुर संयुक्त निदेशक डॉ. उम्मेद सिंह एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा साथ थे।
Created On :   25 July 2020 3:24 PM IST