सरकार ने रोकी 16 बचत समूह भवनों के निर्माण की निधि, भाजपा महिला आघाड़ी ने दी आंदोलन की चेतावनी

Government stopped funds for construction of 16 savings group buildings
सरकार ने रोकी 16 बचत समूह भवनों के निर्माण की निधि, भाजपा महिला आघाड़ी ने दी आंदोलन की चेतावनी
वर्धा सरकार ने रोकी 16 बचत समूह भवनों के निर्माण की निधि, भाजपा महिला आघाड़ी ने दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के 16 बचत समूहों के भवन निर्माण की निधि पर महाविकास आघाड़ी सरकार ने रोक लगा दी है। परिणामस्वरूप बचत समूहों की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने बचत समूह के भवन निर्माण के लिए मंजूर निधि तत्काल उपलब्ध कराए, ऐसी मांग करते हुए भाजपा महिला आघाड़ी की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में विधायक पंकज भोयर के जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा महिला आघाड़ी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक को विधायक पंकज भोयर, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष आशिष कुचेवार, भाजपा महिला आघाड़ी के जिलाध्यक्ष मंजूषा दुधबडे, महिला आघाड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना वानखेडे, वरूड ग्रापं के सरपंच सुनीता ढवले, नगरसेविका श्रेया देशमुख, गुंजन मिसाल, प्रतिभा बुरले, सुमित्रा कोपरे, राखी पांडे, अर्चना आगे, पसं सदस्या सुनीता मेघे, माया उमाटे, शीला डोंगरे, कमल गिरी, नालवाड़ी ग्रापं सदस्या सुनीता मेहरे, भावना वाडीभस्मे, चेतना कांबले, खुशबू जोशी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिला बचत समूहों को हक का भवन मिले, इस के लिए विधायक डॉ. पंकज भोयर ने पहल करने से तत्कालीन अर्थमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पहले चरण में पिपरी मेघे व उमरी के बचत समूहों के सभागार के लिए निधि मंजूर किया था। राज्य में प्रथम ही महिला बचत समूह के लिए सरकार ने निधि मंजूर किया था। भाजपा सरकार के कार्यकाल में दोनो बचत समूहों का काम पूर्ण किया गया। दौरान वर्धा तहसील के आलोडी, सोरटा, सिंदी मेघे, सावंगी मेघे, नालवाड़ी, मसाडा, वरूड, पवनार, बोरगांव, सालोड के बचत समूहों के सभागार के लिए प्रति सभागार 21 लाख रुपए का निधि राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2019 को मंजूर की थी। साथ ही सेलू तहसील के हिंगणी, झडशी, येलाकेली, केलझर, घोराड, कान्हापुर, सेलडोह एेसे 7 बचत समूहों के लिए प्रति बचत समूह 15 लाख का निधि 30 अगस्त 2019 को मंजूर किया था।

राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर महाविकास आघाड़ी सरकार सत्ता में आने के बाद उन्होंने बचत समूहों के भवन के निधि को स्थगिति देने से जिले के 16 बचत समूह के सभागार मंजूर होने पर भी पूर्ण नहीं हो सके हैं। इस समय महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षा मंजूषा दुधबडे ने बताया कि,  राज्य सरकार ने भाजपा सरकार के अनेक अच्छी योजनाओं को स्थगिति देने का बताकर बचत समूहों भवन निर्माण के लिए आंदोलन करने का निर्धार किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना वानखेडे ने बताया कि जिले में बचत समूहों का अभियान बड़ा होकर वर्धा के महिला बचत समूह ने राज्य में अपनी पहचान बनाई है। राज्य के लिए वर्धा का यह अभियान प्रेरणादायी है। मात्र राज्य सरकार ने महिलाओं के हक का बचत समूह भवन को स्थगिति देकर महिलाओं का अपमान किया है। आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण करने का आवाहन भी किया जब तक बचत समूह भवन के निर्मिति पर लगाई गयी स्थगिति नहीं उठाई जाती तब तक यह लड़ाई शुरू रखने का निर्धार किया गया। विधायक पंकज भोयर व जिलाध्यक्ष सुनील गफाट ने आंदोलन को सहकार्य करने का आश्वासन दिया।

Created On :   9 Dec 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story