बंदूक की नोक पर गल्ला व्यापारी के घर में लूट

Grain trader looted in umaria district at gunpoint, case filed
बंदूक की नोक पर गल्ला व्यापारी के घर में लूट
बंदूक की नोक पर गल्ला व्यापारी के घर में लूट

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले के मानपुर इलाके में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने लूट की वारदात अंजाम दी है। रात के अंधेरे में दीवाल में सुराग कर आरोपी भीतर घुसे। घरवालों के जागने पर हथियार अड़ाकर 80 हजार नकदी समेत जेवरात लेकर चंपत हो गये। घटना की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित, एसडीओपी आरके शुक्ला सहित अन्य पुलिस महकमा मानपुर पहुंच गया। आसपास इलाके की नाकेबंदी कर सरगर्मी से तलाश शुरू हुई है।
पुलिस जानकारी अनुसार शनिवार रात तकरीबन ढाई बजे श्याम सुंदर पिता वाल्मीकी गुप्ता दुकान से लगे अपने घर में सपरिवार सो रहे थे। इसी दौरान लुटेरों ने मौका पाकर पहले दीवाल में सुराग किया। फिर नकाबपोश धारण कर तीन लोग एक-एक कर भीतर घुसने लगे। इसी दौरान घर में कुछ लोग जाग गये। आरोपियों ने कुछ लोगों से झीनाझपटी कर गर्दन में हथियार अड़ा दिया। चाकू, तलवार व बंदूक देखकर घरवाले दहशत में आ गये। इसी बीच लुटेरों ने घर में 70-80 हजार नगद, महिलाओं के सोना चांदी जेवरात, 12 हजार चिल्लर पार कर दिये। आरोपियों के जाते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अगली सुबह जिले से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।
तैयारी से आये थे आरोपी
पुलिस की प्राथमिक जांच व मौके पर मिले सबूतों के आधार पर चोरों द्वारा स्थानीय लोगों के शामिल होने पर संदेह जताया जा रहा है। वारदात के दौरान चोरों के जूते-मोजे सहित अन्य सबूत बरामद हुये हैं। घटना के दौरान परिजनों ने घर के बाहर कुछ लोगों के लगे होने का संदेह जताया है। हालांकि पुलिस वारदात में तीन ही लोग होने का दावा कर रही है।
डेढ़ दर्जन से पूछताछ, तीन टीम मार रही छापे
टीआई अनूप सिंह ने बताया साल के अंत में सनसनीखेज वारदात को चुनौती मानते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित ने एसडीओपी शुक्ला सहित सुबह मानपुर का दौरा किया। टीआई अनूप सिंह, एसडीओपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम गठित की गई है। अभी तक घटना में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ हो चुकी है। वहीं तीनों टीमें लगातार आसपास के गांव व संदेहियों के ठिकानों में छापेमार रही है। डॉग स्कवॉड की टीम को डिण्डौरी से बुलाकर आरोपियों की टोह ली जा रही है। अभी तक कार्रवाई में जल्द वारदात को सुलझाने का दावा किया जा रहा है।
इनका कहना है
घटना स्थल का सुबह मैंने मुआयना किया। तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही अलग-अलग टीम बताये गये साक्ष्यों के अनुसार छापे मार रही है। सब कुछ सही रहा तो जल्द ही वारदात का खुलासा करेंगे। घटना में तकरीबन 80 हजार नकद व जेवरात गायब बताये गये हैं। आरोपियों की संख्या तीन बताई गई है।
डॉ, आसित यादव, एसपी उमरिया।

 

Created On :   1 Jan 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story