उदयपुर में कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन का भव्य शुभारंभ संयम, अनुशासन व समझदारी के साथ जागरूक रहने की जरूरत - परिवहन मंत्री

Grand movement of public movement against Corona in Udaipur, need to be aware with restraint, discipline and understanding
उदयपुर में कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन का भव्य शुभारंभ संयम, अनुशासन व समझदारी के साथ जागरूक रहने की जरूरत - परिवहन मंत्री
उदयपुर में कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन का भव्य शुभारंभ संयम, अनुशासन व समझदारी के साथ जागरूक रहने की जरूरत - परिवहन मंत्री

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 4 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं परिवहन व सैनिक कल्याण विभागीय मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रविवार को उदयपुर जिले में ‘कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन’ का भव्य शुभारंभ किया। नगर निगम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय पूरी दुनिया के लिए चुनौती भरा समय है, ऎसे में जो व्यक्ति संयम, समझदारी व अनुशासन के साथ रहेगा वहीं जीवित रहेगा और जो लापरवाही करेगा, बीमारी को हंसी-मजाक में लेगा उसका बच पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाया गया यह जन आंदोलन पूरे राजस्थान की जनता का आंदोलन है, हिन्दुस्तान को पूरी दुनिया में मिसाल बनने का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के तहत सभी को मास्क पहनने, लोगों को पहनाने और कोरोना से बचने लिए सभी को संकल्प लेना होगा। नाक बचाने लगाओ मास्क उन्होंने कहा कि अभी भी लोग मास्क उचित ढंग से नहीं पहन रहे है, नाक के नीचे मास्क पहन रहे है। नाक से अंदर से कोरोना घुस गया तो यह नाक नहीं बचेगी। नाक बचानी है तो मास्क लगाना ही होगा और यदि कोई बिना मास्क के मिले तो मास्क पहना दीजिए और उसे समझाइए कि जीवन बचाने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। यहीं इस आंदोलन का उद्देश्य है। उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि आप भी मास्क पहनो, पहनाओं और लोगों की जान बचाओं, यही इसका मूल मंत्र है। बड़े-बड़े लोग भी इस कोरोना से नहीं बच पाये है। कोरोना से बचाने सरकार प्रतिबद्धः उन्होेंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने व बचाने के लिए श्ुारू से प्रभावी प्रयास कर रही है। दवाई, जांचे, 40 हजार का इंजेक्शन, राशन, पैसा सब सरकार की ओर से दिया जा रहा है। ऎसे में हम को जागरूक होना होगा। क्योकि सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और अब सरकार ने इस आंदोलन का शुभारंभ किया है जिसमें हम सभी का दायित्व बनता है कि इस आंदोलन के निहित संदेश को जीवन में अपनाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। और घर-परिवार में किसी को कोरोना हो भी जाए तो उसे पूर्ण विश्वास दे, सेवा करें। उससे बीमार को राहत मिलेगी। मै और मेरा परिवार भी इस दौर से गुजर चुका हूं। महाराणा प्रताप को नमन करके मेवाड़ आया हूं उन्होंने कहा कि जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं पहली बार उदयपुर आया तो मैरी इच्छा थी कि मै श्रीनाथ जी और एंकलिंगजी के दर्शन करू लेकिन भगवान ने जो माहौल बनाया है वो जल्द की सुधारेंगे। इसलिए मैं हल्दीधाटी गया, महाराणा प्रताप को नमन किया और वहां की मिट्टी को अपने माथे पर लगाकर मेवाड़ की धरती पर प्रवेश किया। उन्होंन महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान और मेवाड़ की आन-बान-शान के लिए दिए योगदान को पूजनीय बताया। जनसंवाद में दिखा समन्वित सहयोग का संकल्प ः कलक्टर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि दो दिन पूर्व इस आंदोलन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें हर वर्ग के लोग मौजूद थे और सभी ने अपेक्षित सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक रहना होगा। उदयपुरवसियों ने कोरोना से लड़ने एवं बचाव में पूर्ण सहयोग दिया है। यहां के भामाशाहों ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु हरसंभव सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि यहां के दानदाताओं-भामाशाहों ने अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ का सहयोग मिला है। वहीं प्रशासन ने इस कोरोना काल में जरूरतमंदों को लगभग 1 लाख 31 हजार 544 ड्राई राशन कीट एवं 10 लाख 55 हजार 400 फूड पैकेट्स बांटे है। वहीं सरकार की मदद से 20 हजार प्रवासियों को उनके घर पुहंचाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला है। आगे भी सरकार के इस आंदोलन को सफल बनाने में सभी को अपनी महती भूमिका निभानी होगी। इसके लिए सभी जागरूक रहे, नियमित मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंशिंग की पूर्ण पालना करें। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के तहत हर व्यक्ति को हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना होगा, यहीं हम सब का सामाजिक दायित्व है। ---

Created On :   5 Oct 2020 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story