बांधवगढ़ में तेज रफ्तार के चलते पलटी जिप्सी, पांच पर्यटक घायल

Gypsies overturned due to high speed in Bandhavgarh, five tourists injured
बांधवगढ़ में तेज रफ्तार के चलते पलटी जिप्सी, पांच पर्यटक घायल
बांधवगढ़ में तेज रफ्तार के चलते पलटी जिप्सी, पांच पर्यटक घायल


डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया।  बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तेज गति से जा रही पर्यटकों से भरी जिप्सी पलट गई,जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उमरिया अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीन लोगों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह हादसा वाहन को तेज गति में चलाने से हुआ है। मामला गत दिवस का है। जानकारी के अनुसार पर्यटक कोलकाता से बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सफारी करने आये थे। जिप्सी पंकज चतुर्वेदी की बताई जा रही है। पर्यटन दिवांशी भट्ट, मनोज हालदर, अमरेंदु मण्डल , शुक्ल पाल जिप्सी से खितौली के गेट क्रमांक 3 से बांधवगढ की सफारी करनें के लिए गए थे। इसी दौरान जिप्सी के चालक के पास अन्य दूसरे वाहन चालक का फोन आया और उसके द्वारा यहां पर बाघ दिखने की बात कही गई। इसके बाद वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी और गाड़ी अनियंत्रित होकर रेत के ढेर से टकराकर पलट गई। जिप्सी मे सवार दिवांशी भट्ट, मनोजर हालदर, अमरेंदु मण्डल, शुक्ल पाल सहित गाइड कमलेश्वर बैगा घायल हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटे भी आई है , जिनका प्राथमिक उपचार कर जबलपुर के लिए रवाना कर दिया गया।  

Created On :   1 March 2020 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story