- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- टैक्सी पलटने से आधा दर्जन हुए घायल...
टैक्सी पलटने से आधा दर्जन हुए घायल - बकरी को बचाने में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क घुवारा । नगर में आज सोमवार को दोपहर करीब 2: 30 बजे टीकमगढ़ रोड़ स्थित पैट्रोल पम्प के आगे एक नई बिना नम्बर की टैक्सी टीकमगढ़ जिले में स्थित बगाज माता के दर्शन के लिए करीब एक दर्जन सवारियों को ले जा रही थी तभी टैक्सी अनियंत्रित होकर बुरी तरह से सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा सड़क पर घूम रही एक बकरी को बचाने के प्रयास में हुआ है।इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं।
टैक्सी सवार एक यात्री धर्मेन्द्र अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी ग्राम धरमपुरा तहसील बकस्वाहा से चलकर टीकमगढ़ जिले में स्थित बगाज माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे कि अचानक से एक बकरी को बचाने के चक्कर में टैक्सी ड्राईवर पप्पू अहिरवार टैक्सी पर से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।गनीमत यह रही की कुछ छोटे बच्चे समेत महिलाएं भी बैठी हुई थी।लेकिन किसी को भी गम्भीर चोटें नहीं आई।घायलों में मुन्ना अहिरवार,लक्ष्मी अहिरवार,गुड्डन अहिरवार,जोगी अहिरवार,और धर्मेंद्र के अलावा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।उक्त सभी लोग ग्राम धरमपुरा बकस्वाहा के निवासी बताये गये हैं।
Created On :   11 Nov 2019 5:54 PM IST