सूने मकानों को बनाते थे निशाना, आधा दर्जन चोरों से पांच लाख का माल बरामद

Half a million thieves recovered goods worth looting houses
सूने मकानों को बनाते थे निशाना, आधा दर्जन चोरों से पांच लाख का माल बरामद
सूने मकानों को बनाते थे निशाना, आधा दर्जन चोरों से पांच लाख का माल बरामद

बड़वारा, कुठला, स्लीमनाबाद में बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम,पुलिस ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
बड़वारा पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को पकड़ा है जिन्होंने बड़वारा क्षेत्र सहित कुठला, स्लीमनाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच लाख का माल भी बरामद किया गया है जिसमें पांच किग्रा चांदी और तीन तोला सोना शामिल है। मुखबिर ने 26 फरवरी को बसाड़ी स्कूल के पास आरोपियों के बैठे होने और चोरी की योजना बनाने की सूचना बड़वारा पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, उपपुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे सउनि महेन्द्र वेन, प्रधान आरक्षक रघुबीर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र, अभय, संतोष, सुबच्चन यादव, नंदकिशोर पटेल, हरिओम राजपूत टीम  बनाकर दबिश दिया जिस दौरान संतोष बर्मन पिता जगदीश बर्मन निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला, फूलचन्द्र कुशवाहा पिता स्व. मंधारी कुशवाहा निवासी झिंझरी जेल के पीछे थाना माधवनगर, सचिन उर्फ गुल्लू बर्मन पिता सुखदेव बर्मन निवासी कोरी मोहल्ला थाना कुठला, निखिल उर्फ  निक्की पटेल पिता सुदर्शन पटेल निवासी लाला मोहल्ला थाना कुठला, अरविन्द उर्फ  बिन्दल पटेल पिता रामचन्द्र पटेल निवासी पिलौंजी थाना कुठला व सुखचैन गौंड़ उर्फ  जितेन्द्र गौंड़ पिता भगवानदास गौंड़ निवासी राजा सलैया थाना बाकल को पकड़ा था जो चोरी करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रिक कटर, कटर, प्लास, पाना, पेचकस, कुल्हाड़ी, सब्बल, चाबी का गुच्छा, टार्च जब्त हुई जिनका उपयोग आरोपियों ने चोरी की वारदातों में करना स्वीकार किया था। पूछताछ में पूर्व में बड़वारा क्षेत्र के ग्राम मझगवां एवं बंदरी मे चोरी करने के अलावा ग्राम गणेशपुर, स्लीमनाबाद क्षेत्र, कुठला क्षेत्र, पन्ना जिले में देवेन्द्र नगर सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया माल की बरामदगी के पुलिस रिमांड में लिया गया। एसपी ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारी कुठला बिपिन सिंह उनकी टीम, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय सिंह व टीम, थाना प्रभारी बड़वारा उनि रोहित डोंगरे व टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से पांच लाख का मशरूका बरामद किया है।
रंगनाथ नगर पुलिस ने अपचारी को पकड़ा
सुने घर का ताला तोड़कर सोना व चांदी के जेवरात चोरी करने वाले अपचारी बालक को थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने पकड़ा है। अपचारी के कब्जे से  चार नग लाख वाली सोने की चूड़ी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, तीन जोड़ी चांदी के घुघरूं लगे कंगन, एक जोडी चांदी की हाथ की मेंहदी, एक जोडी चांदी की पायल, एक जोडी चांदी की घुंघरू लगी पायल, तीन नग चांदी के सिक्के, एक करधन, एक हाफ करधन कुल एक लाख का मशरुका बरामद किया है। आरोपी को पकडऩे में रंगनाथ नगर थाना प्रभारी उनि नितिन कमल व उनकी टीम ने भूमिका निभाई। अपचारी बालक द्वारा आसमानी माता मंदिर रामनिवास सिंह वार्ड निवासी हिमांशी छाडिय़ा के सूने घर के अंदर घुसकर जेवरात चोरी किए थे। मुखबिर से सूचना पर अपचारी बालक को गड्ढा टोला श्मशान भूमि के पास से पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
 

Created On :   2 March 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story