जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि के स्तर का अद्र्धवार्षिक डाटा तैयार ध्वनि का स्तर सन्तोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, (शांत क्षेत्र) में ध्वनि के निर्धारित मानकों से अधिक
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि के स्तर का अद्र्धवार्षिक डाटा तैयार ध्वनि का स्तर सन्तोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, (शांत क्षेत्र) में ध्वनि के निर्धारित मानकों से अधिक जयपुर, 27 अक्टूबर। राज्य प्रदूषण नियत्रण मण्ड¬ल द्वारा जयपुर शहर के 6 चिन्हित स्थानों पर वैज्ञानिक दल के सदस्यों द्वारा अत्याधुनिक नॉइज लेवल मीटरों की सहायता से ध्वनि के स्तर का अद्र्धवार्षिक डाटा (जनवरी,2020 से जून,2020) तैयार किया गया है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल ने बताया कि ध्वनि का स्तर अंधिकाश चिन्हित स्थानों पर रात में दिन की तुलना में कम हुआ है। मण्डल द्वारा ध्वनि की स्तर की जांच की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग अवधि के दौरान सन्तोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल अस्पताल, ओपीडी के निकट (शांत क्षेत्र) में ध्वनि के निर्धारित मानकों(दिन-50 dB रात-40 dB ) से अधिक पाया गया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री उदय शंकर ने बताया कि जयपुर शहर के सिविल लाइन्स, सन्तोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल अस्पताल, मानसरोवर, शास्त्री नगर, राजा पार्क एवं छोटी चौपड़ क्षेत्रों में ध्वनि के स्तर की जांच की गई। जांच में पाया गया कि ध्वनि का स्तर मानसरोवर (दिन) राजापार्क(दिन) एवं छोटी चौपड़ (रात) क्षेत्रों को छोड़कर शेष चिन्हित स्थानों पर पिछली बार (जनवरी 2019 से जून2019) की तुलना में कम हुआ है। इसी प्रकार ध्वनि का स्तर शास्त्री नगर(रात) को छोड़कर सभी चिन्हित स्थानों पर मार्च, 2020 की तुलना में अप्रैल, 2020 में कम हुआ है।
Created On :   28 Oct 2020 2:20 PM IST