खिताबी भिड़ंत में हसदेव 6वीं बार बना एसईसीएल चैम्पियन

Hasdevs team win SECL championship title 6 times
खिताबी भिड़ंत में हसदेव 6वीं बार बना एसईसीएल चैम्पियन
खिताबी भिड़ंत में हसदेव 6वीं बार बना एसईसीएल चैम्पियन

डिजिटल डेस्क बिरसिंहपुर पाली। हफ्तेभर से चल रही क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का गुरुवार को फाईनल मैच खेला गया। जोहिला क्षेत्र एसईसीएल की हसदेव और जोहिला के मध्य निर्णायक भिड़ंत हुई। हसदेव ने टॉस जीतकर जोहिला को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जोहिला की टीम ने 20 ओवर खेलकर 99 ही अर्जित कर पाई। इस दौरान उसके नौ खिलाड़ी आउट हुये। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी हसदेव की टीम महज़ 14 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंतिम मैच में एसईसीएल (कार्मिक) के निदेशक डॉ. आरएस झा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। जोहिला जीएम ओपी कटारे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के पूर्व बिलासपुर कार्मिक निदेशक डॉ. आरएस झा बिरासिनी माता मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मातारानी की पूजा आराधना की। टूर्नामेंट में जीती दोनो टीमो को बधाई देते पुरुस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने बताया राज्य सरकार ने अंडर 19 मैच कराने के लिए हमें कहा है।
इन्हें मिला पुरुस्कार
टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए मैन ऑफ  द टूर्नामेंट जोहिला क्षेत्र के खिलाड़ी वैभव कुमार को दिया गया। वैभव ने पूरे मैच के दौरान 85 रन बनाते हुए 8 विकेट भी लिये। मैच के मैन ऑफ द मैच हसदेव टीम के खिलाड़ी स्वपनिल रहे। बेस्ट बल्लेबाज आशीष मरावी, गेंदबाज सरबजीत, बेस्ट फील्डर रामकुमार बने। कार्यक्रम के व्यस्थापक के लिए  प्रीतम पाठक, किन्नू भइया को सम्मानित किया गया। मैच के दौरान स्थानीय विद्यालयो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जोहिला क्षेत्र के जीएम ओपी कटारे, महाप्रबंधक पी कृष्णन, जेसीसी भुनेश्वर मिश्रा, जेबीसीसी के नाथूराम पांडे, बजरंग साहिल, महेश श्रीवास्तव, सम्भ्रांत पांडे, प्रतीम पाठक एवम अन्य कॉलरी के अधिकारी-कर्मचारी एवम पाली नगर सहित आसपास की जनता शामिल हुई।जोहिला क्षेत्र एसईसीएल की हसदेव और जोहिला के मध्य निर्णायक भिड़ंत हुई। हसदेव ने टॉस जीतकर जोहिला को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जोहिला की टीम ने 20 ओवर खेलकर 99 ही अर्जित कर पाई।

 

Created On :   22 Dec 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story