बढ़ती बीमारियों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित, छुट्टी पर गए डॉक्टरों को लौटने के निर्देश

Health department has instructed the doctors return to work, who are on leave
बढ़ती बीमारियों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित, छुट्टी पर गए डॉक्टरों को लौटने के निर्देश
बढ़ती बीमारियों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित, छुट्टी पर गए डॉक्टरों को लौटने के निर्देश

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश में बढ़ती संक्रमित बीमारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी है। वर्तमान में मौसमी बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया, बुखार, स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण रोगों की चपेट में आने से प्रदेश भर में आधा सैकड़ा से अधिक मौतें हो चुकी है। लिहाजा स्वास्थ्य संचालनालय ने छुट्टी पर गए प्रदेशभर के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टी कैंसिल कर दी है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल नौकरी पर वापस आने का आदेश दिया है। इनमें विदेश घूम रहे डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी दफ्तर में आमद देनी होगी। 

ये भी पढ़ें- हड़ताल पर जाना डॉक्टरों को पड़ सकता है महंगा, कटेगा स्टायपेंड

इस संबंध में स्वास्थ्य संचालनालय ने बकायदा आदेश भी जारी किया है। प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों (डेंगू, चिकनगुनिया, बुखार, स्वाइन फ्लू संक्रमण रोग) के कारण चिकित्सकीय कार्य व्यवस्था के सुचारू संपादन के लिए निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासकीय पदों पर कार्यरत अधिकारियों, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ को अन्य आगामी आदेश तक आकस्मिकता की स्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाए एवं ऐसे अधिकारी जो लंबे अवकाश पर हैं उनके अवकाश निरस्त करते हुए तत्काल काम पर उपस्थित होने के निर्देश जारी किए जाए। इस अवधि में विदेश यात्रा एवं किन्ही अन्य कारणों से कर्तव्य पर अनुपस्थिति की अनुमति न दी जाए। 

नए अवकाश नहीं होंगे स्वीकृत

स्वास्थ्य संचालनालय ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय, प्रमुख अस्पताल अधीक्षकों एवं सीएमएचओ को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपने अधिनस्थ कार्यरत स्टॉफ का अवकाश स्वीकृत न करें। वहीं जो स्टॉफ अवकाश पर है उनके अवकाश को तत्काल निरस्त करते हुए उन्हें वापस बुलाने आदेश जारी करें।

Created On :   6 Nov 2017 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story