महाराष्ट्र सीमा के मुकदमे पर जल्द से जल्द शुरु हो सुनवाई, एकीकरण समिति की पवार से मांग

Hearing on border litigation should be started as soon as possible, Maharashtra integration committee
महाराष्ट्र सीमा के मुकदमे पर जल्द से जल्द शुरु हो सुनवाई, एकीकरण समिति की पवार से मांग
महाराष्ट्र सीमा के मुकदमे पर जल्द से जल्द शुरु हो सुनवाई, एकीकरण समिति की पवार से मांग

डिजिटल डेस्क, पुणे। मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किए गए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमाप्रश्न मुकदमे पर जल्द से जल्द सुनवाई हो। इस संदर्भ में समिति के शिष्टमंडल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिलकर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है। विविध कार्यक्रम के लिए गुरूवार को पवार कोल्हापुर दौरे पर थे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिपक दलवी, कोषाध्यक्ष प्रकाश मरगाले, पूर्व पार्षद विजय पाटील के शिष्टमंडल ने पवार से मुलाकात कर सीमाप्रश्न पर विस्तृत चर्चा की। 

शिष्टमंडल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हुआ मुकदमा अभी तक बोर्ड पर नहीं आया। इस मुकदमे में महाराष्ट्र के वकील एडवोकेट हरीश सालवे को मुकदमा बोर्ड तक लाने कदम उठाने को कहा गया। उसकी लगातार सुनवाई होने की जरूरत पर जोर दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के महाभियोक्ता आशुतोष कुंभकोणी द्वारा कोशिश होनी चाहिए। पवार ने उनके अनुरोध को सकारात्मक जवाब दिया है।   


 

Created On :   14 Feb 2020 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story