- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hearing on border litigation should be started as soon as possible, Maharashtra integration committee
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सीमा के मुकदमे पर जल्द से जल्द शुरु हो सुनवाई, एकीकरण समिति की पवार से मांग

डिजिटल डेस्क, पुणे। मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किए गए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमाप्रश्न मुकदमे पर जल्द से जल्द सुनवाई हो। इस संदर्भ में समिति के शिष्टमंडल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिलकर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है। विविध कार्यक्रम के लिए गुरूवार को पवार कोल्हापुर दौरे पर थे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिपक दलवी, कोषाध्यक्ष प्रकाश मरगाले, पूर्व पार्षद विजय पाटील के शिष्टमंडल ने पवार से मुलाकात कर सीमाप्रश्न पर विस्तृत चर्चा की।
शिष्टमंडल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हुआ मुकदमा अभी तक बोर्ड पर नहीं आया। इस मुकदमे में महाराष्ट्र के वकील एडवोकेट हरीश सालवे को मुकदमा बोर्ड तक लाने कदम उठाने को कहा गया। उसकी लगातार सुनवाई होने की जरूरत पर जोर दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के महाभियोक्ता आशुतोष कुंभकोणी द्वारा कोशिश होनी चाहिए। पवार ने उनके अनुरोध को सकारात्मक जवाब दिया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भीमा-कोरेगांव मामले में दोहरी भूमिका निभा रहे पवार: भंडारी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सरकार ने भाजपा पर लगाए उद्धव और शरद पवार के फोन टैपिंग के आरोप, फडणवीस ने किया इनकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार की तारीफ करते गए उद्धव, बोले- किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: राउत बोले, महाराष्ट्र में शरद पवार के रिमोर्ट से नहीं चल रही उद्धव सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएमसी मसला : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की राज्यमंत्री अनुराग से मुलाकात