- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- माऊली की पालकी और दरवाजे के लिए...
Pune News: माऊली की पालकी और दरवाजे के लिए चांदी की भेंट, श्री संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी निकलेगी

- श्री संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी निकलेगी
- पालकी और दरवाजे के लिए चांदी की भेंट
Pune News. श्री संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी बुधवार को आलंदी से निकलेगी। साथ ही, श्री संत ज्ञानदेव का सप्तशतक जन्मोत्सव वर्ष भी है। इस अवसर पर माऊली भक्त सुमित गणपतराव मोरगे (नांदेड़) ने माऊली की पादुका को जिस पालकी में रखा जाता है, उसके जीर्णोद्धार के लिए 16 किलो चांदी अर्पित की। पालकी के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया और बुधवार को ट्रस्टी के हाथों उसका पूजन किया गया। साथ ही माऊली के गर्भगृह के आगे पंखा मंडप के दरवाजे को चांदी से सजाया गया है। दरवाजे पर चांदी का पत्रा लगाने से उसमें चांदी जैसी चमक आ गई है। यह चांदी माऊली के भक्त डॉ. श्रीराम माणिकराव मसलेकर ने माऊली के चरणों में अर्पित किया है। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी योगी निरंजननाथ, पालकी समारोह के मुख्य ट्रस्टी भावार्थ देखणे, ट्रस्टी राजेंद्र उमाप, ट्रस्टी चैतन्य महाराज लोंढे, ट्रस्टी रोहनी पवार, ट्रस्टी पुरुषोत्तम महाराज पाटिल, प्रबंधक ज्ञानेश्वर वीर आदि उपस्थित थे।
Created On : 18 Jun 2025 3:47 PM