Pune News: निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत - तीन घायल

निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत - तीन घायल
  • चौथी मंजिल से गिरा स्लैब
  • एक मजदूर की दर्दनाक मौत
  • हादसे में तीन घायल

Pune News. लश्कर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मंगलवार दोपहर गंभीर हादसा हो गया। साचापीर स्ट्रीट पर मेहेर अपार्टमेंट के सामने निर्माणाधीन इमारत की चौथे मंजिल का स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान दक्षिण परगाना, पश्चिम बंगाल निवासी शुभंकर जधबा मंडल (21) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 2 बजे चार मजदूर चौथी मंजिल पर स्लैब हटाने का काम कर रहे थे। इस दौरान स्लैब का बाहरी हिस्सा अचानक कमजोर होकर गिर पड़ा। शुभंकर मंडल स्लैब के मलबे में दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल हुए तीन अन्य मजदूरों में चेनी मंगल मुखर्जी (21), वरुण (35) और संन्यासी बघदि (28) शामिल हैं। वे सभी कोलकाता के रहने वाले हैं और काम के लिए दो महीने पहले पुणे आए थे। घटना के बाद घायल मजदूरों को तुरंत ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जबकि एक की स्थिति स्थिर है। हादसे के बाद मौके पर लश्कर पुलिस स्टेशन की टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरीश कुमार दिघावकर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है और शव पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेजा गया है। घायलों के परिजनों को भी खबर दी जा चुकी है। मामले में जांच की जा रही है कि मजदूरों के सुरक्षा को लेकर साइट पर कौन-कौनसे इंतजाम किए गए थे।


Created On :   1 July 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story