ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार - चालक सहित चार युवकों की मौत

High speed car collided with truck - four youths including driver died
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार - चालक सहित चार युवकों की मौत
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार - चालक सहित चार युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। पीरबाबा-चाका बायपास में हुए भीषण हादसे ने चार लोगों की जान ले ली। घटना गुरुवार दोपहर की है। मृतकों में शहर के उद्योगपति सुरेश गुप्ता के दो पौत्र भी बताए गए हैं। मृतकों की पहचान ऋषभ गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता (24), कुश गुप्ता पुत्र आरती गुप्ता (18) निवासी बस स्टैंड के पास, प्रियांक सुहाने पुत्र प्रमोद सुहाने (24) निवासी आजाद चौक कटनी एवं चालक दशरथ यादव (30) निवासी खजुरा विजयराघवगढ़ के रूप में हुई है। 
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी-21 सीए-9820 से युवक बायपास में चाका की ओर आ रहे थे। यह सड़क टू लेन है जहां टिकरिया हार के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएन-34 एए-9949 से तेज रफ्तार कार की सीधी भिड़ंत हो गई।  टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक से टकराकर कार मेन रोड से लगभग 20 मीटर दूर जाकर गिरी । हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चालक और तीनों युवक कार में दबे रहे गए, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, कुठला थाने से पुलिस एवं मृतकों के परिवार के लोग पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपे एवं मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Created On :   31 Dec 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story