- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हिम्मत कोठारी को अब हर माह 1 लाख 35...
हिम्मत कोठारी को अब हर माह 1 लाख 35 हजार रुपए मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिवराज सरकार ने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के रुप में सात माह पहले नियुक्त पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के वेतन एवं भत्तों में भारी इजाफा कर दिया है और अब कोठारी को हर माह 1 लाख 35 हजार रुपए मिलेंगे और उन्हें इसी दर से पिछले 7 माह का एरियर भी भुगतान होगा। उनके वेतन-भत्तों पर मंत्रियों के समान आयकर का भुगतान राज्य सरकार करेगी और कोठारी को आयकर का भुगतान नहीं करना होगा।
इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग ने श्री कोठारी के वेतन,भत्ते एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में आदेश जारी किया है। श्री कोठारी ने अपनी नियुक्ति के बाद 21 मार्च 2017 को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था और उन्हें इसी दिन से केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया था। उस समय उनके वेतन,भत्ते एवं अन्य सुविधाएं निर्धारित नहीं की गई थीं जो अब कर दी गई हैं।
वित्त विभाग के ताजा आदेश के अनुसार, हिम्मत कोठारी को प्रति माह 45 हजार रुपए वेतन, 45 हजार रुपए सत्कार भत्ता और 45 हजार रुपए दैनिक भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें आवास सुविधा, विद्युत व्यय, पानी पर व्यय, वाहन एवं वाहन चालक, निर्धारित मात्रा में ईंधन, चिकित्सा सुविधाएं, यात्रा सुविधा, दूरभाष और आयकर सुविधा मंत्रियों के समान निशुल्क मिलेंगी।
इस मामले पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कहा कि 21 मार्च 2017 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद से उन्हें वेतन भत्ते नहीं मिले थे जो अब वित्त विभाग द्वारा निर्धारित किए जाने से एरियर के साथ मिल गए हैं। ए वेतन एवं भत्ते बढ़ी हुई दर से मिले हैं, परन्तु इन्हें मैंने बढ़ाने की मांग नहीं की थी और वित्त विभाग ने अपनी प्रक्रिया के तहत इन्हें बढ़ाया है।
Created On :   17 Sept 2017 10:01 AM IST