- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hiva crushes bike rider, dies - young man from Pondhikurd Gosalpur accident at Sindursi turn
दैनिक भास्कर हिंदी: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,मौत - सिंदुरसी मोड़ पर पोंड़ीखुर्द गोसलपुर का युवक हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क कटनी । बहोरीबंद थानांतर्गत ग्राम ङ्क्षसदुरसी मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा ने पोंडीखुर्द गोसलपुर निवासी बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना थाने में दी गई। बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतारने वाला हाइवा बहोरीबंद जनपद अध्यक्ष के पति का बताया गया है।
रिश्तेदारी में गया हुआ था युवक
घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी खुर्द निवासी आकाश सिंह पिता देवी ङ्क्षसह (20), मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6811 पर सवार होकर बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम केवलरहा फूफा पुष्पेंद्र सिंह के यहां गया हुआ था। जब युवक रविवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अपने गांव वापस जा रहा था उसी दौरान हादसे ने उसकी जान ले ली।
वापस लौटते समय हुआ हादसे का शिकार
ग्राम सिंदुरसी मोड़ से गुजर रहे बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 6258 ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी नगर निगम को मिली थ्री-स्टार रैंकिंग, कैमोर ने गंवाया ताज
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी के बहुचर्चित राजेन्द्र हत्याकाण्ड में किस्सू तिवारी की गिरफ्तारी पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी के 13 हजार मजदूरों की होगी वापसी, रेड जोन ने बढ़ाई प्रशासन की धडकऩें
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी से 5 बसों के जरिये देर रात सिंगरौली पहुंचे रेलयात्री --व्यौहारी में किया गया मेडिकल परीक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी की महिला जज को हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस