हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,मौत - सिंदुरसी मोड़ पर पोंड़ीखुर्द गोसलपुर का युवक हादसे का शिकार

Hiva crushes bike rider, dies - young man from Pondhikurd Gosalpur accident at Sindursi turn
हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,मौत - सिंदुरसी मोड़ पर पोंड़ीखुर्द गोसलपुर का युवक हादसे का शिकार
हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,मौत - सिंदुरसी मोड़ पर पोंड़ीखुर्द गोसलपुर का युवक हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क  कटनी । बहोरीबंद थानांतर्गत ग्राम ङ्क्षसदुरसी मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा ने पोंडीखुर्द गोसलपुर निवासी बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना थाने में दी गई। बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतारने वाला हाइवा बहोरीबंद जनपद अध्यक्ष के पति का बताया गया है।
रिश्तेदारी में गया हुआ था युवक
घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी खुर्द निवासी आकाश सिंह पिता देवी ङ्क्षसह (20), मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6811 पर सवार होकर बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम केवलरहा फूफा पुष्पेंद्र सिंह के यहां गया हुआ था। जब युवक रविवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अपने गांव वापस जा रहा था उसी दौरान हादसे ने उसकी जान ले ली।
वापस लौटते समय हुआ हादसे का शिकार
ग्राम सिंदुरसी मोड़ से गुजर रहे बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 6258 ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

Created On :   22 Jun 2020 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story