- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ाए...
मैहर रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ाए गृहमंत्री, पुलिस अधिकारी ने संभाला

By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2022 9:56 AM IST
सतना मैहर रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ाए गृहमंत्री, पुलिस अधिकारी ने संभाला
डिजिटल डेस्क,सतना। रेवांचल एक्सप्रेस से गुरुवार सुबह मैहर पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जब ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म से बाहर जाने के आगे बढ़ रहे थे,तब उनके चारों तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी साथ चल रही थी,हर कोई गृहमंत्री से मिलने के जोर आजमाइश कर रहा था। इसी आपाधापी और धक्का मुक्की में गृहमंत्री का पैर किसी चीज में उलझ गया और वे लड़खड़ाकर गिरने लगे,तभी उनके साथ-साथ चल रहे मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर ने बेहद तेजी से हाथ बढ़ाकर गृहमंत्री को संभाल लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया।
Created On :   9 Sept 2022 3:25 PM IST
Next Story