एमपी : 13 साल की BJP सरकार में 15 हजार से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या

एमपी : 13 साल की BJP सरकार में 15 हजार से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या
एमपी : 13 साल की BJP सरकार में 15 हजार से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सरकार ने सदन में बताया कि राज्य में पिछले 13 साल में 15,129 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की है।

एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 2004 से 2016 के दौरान एमपी में 15,129 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि एमपी अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने यह आंकडे़ दिये हैं। गौरतलब है कि दिसम्बर 2003 में एमपी में बीजेपी की सरकार में आयी और तब से लेकर अब तक एमपी में बीजेपी की सरकार है।
आंकडों के अनुसार 2004 में 1638 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने खुदकुशी की, जबकि 2005 में 1248, 2006 में 1375, 2007 में 1263, 2008 में 1379, 2009 में 1395 एवं 2010 में 1237 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की। इसी तरह 2011 में 1326 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने खुदकुशी की, जबकि 2012 में 1172,  2013 में 1090, 2014 में 826, 2015 में 581 एवं 2016 में 599 किसानों एवं खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की।

Created On :   19 July 2017 8:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story