- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मकान का किया सौदा, फिर लगा दिया...
मकान का किया सौदा, फिर लगा दिया चूना
डिजिटल डेस्क कटनी। महिला से मकान बेचने का सौदा करने के बाद दूसरे को विक्रय करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार गुरुनानक वार्ड निवासी सरिता अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल ने वर्ष 2019 में आदर्श कलोनी निवासी नितिन अग्रवाल पिता सुरेंद्र अग्रवाल से मकान का सौदा किया था। कीमत तय होने के बाद महिला ने मकान खरीदने के लिए 16 लाख 50 हजार रुपए विक्रेता यानी नितिन अग्रवाल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान दो माह में मकान की रजिस्ट्री कराने का इकरारनामा भी हुआ था। पहले तो विक्रेता हीलाहवाली करता रहा और फिर उसके बाद मकान देने से मुकर गया। निर्धारित तिथि गुजर जाने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई गई बल्कि मकान किसी दूसरे व्यक्ति को विक्रय कर दिया गया। कई बार महिला ने मकान की रजिस्ट्री कराने की बात कही लेकिन नितीन अग्रवाल द्वारा आनाकाना की जाती रही। जब महिला को यह हकीकत मालूम हुई कि जिसका उसने सौदा किया है वह मकान दूसरे को बेचा जा चुका है तो परेशान होकर महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   6 Feb 2020 2:54 PM IST