उमरिया में ऐसे कैसे पूरा होगा ODF का सपना ?

How ODFs Dream Will Be Completed
उमरिया में ऐसे कैसे पूरा होगा ODF का सपना ?
उमरिया में ऐसे कैसे पूरा होगा ODF का सपना ?

डिजिटल डेस्क,उमरिया। सरकार पूरे देश को खुले में शौच मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है। हर जिले में शौचालय बनवाने के लिए योजनाएं चला रही है। लगता है उमरिया जिले में ODF का ये सपना पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि दो साल पहले शौचालय निर्माण के लिए एक आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक उसकी नींव तक नहीं रखी गई है।

गौरतलब है कि नगर पालिका ने गुरुवार को हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में शिकायती प्रकरण को निपटाने के लिए शिविर लगाया था। सामुदायिक भवन में बकायदा स्टॉल लगाकर नागरिकों को सूचना दी गई। मुनादी के माध्यम से शौचालय निर्माण, गरीबी रेखा व आवास योजना के लिए सीएम हेल्प लाइन प्रकरण को निपटाने का आश्वासन दिया गया।  शिविर में ज्यादातर लोग ऐसे पहुंचे, जिन्हें योजना का लाभ ही नहीं मिला है। शिविर में आए एक आवेदक ने बताया कि उसने शौचालय निर्माण के लिए दो साल पहले पैसे जमा कर रसीद कटवा ली थी। अभी तक घर में निर्माण की नींव तक नहीं रखी गई है। इसी तरह शासकीय आवास, गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने सहित अन्य योजना के लिए 60 नए आवेदन मिले हैं। 

गौरतलब है कि नगर पालिका को 15 वार्डों में 1107 शौचालय का लक्ष्य मिला हुआ है। अभी तक लक्ष्य के मुकाबले आधे शौचालयों का निर्माण भी नहीं हुआ है। नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आने पर कुछ सुधार जरूर हुआ है। फिर भी शासकीय कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही व बढ़ता राजनीतिक दखल पात्र हितग्राहियों के वास्तविक लाभ में बड़ा अड़ंगा साबित हुआ है।
सीएमओ डीएस परिहार का कहना है कि हमने शौचालय संबंधी सीएम हेल्पलाइन व अन्य शिकायती प्रकरणों के निदान के लिए शिविर आयोजित किया था। शिविर में 60 नए आवेदन योजनाओं के लिए प्राप्त हुए हैं। शिकायती आवेदन को शीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
 

Created On :   18 Aug 2017 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story