- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- डाक टिकट संग्रह करने पर मिलेगा...
डाक टिकट संग्रह करने पर मिलेगा वजीफा, HRD मंत्रालय की योजना
डिजिटल डेस्क कटनी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डाक टिकट संग्रह के लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गई है। इस योजना में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के निर्देश पर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीसी को पत्र लिखकर योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के अनुसार डाक विभाग संचार मंत्रालय ने कक्षा 6 से 9 तक विद्यार्थियों के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में चयन के लिए पोस्टल सर्किलमें फिलासिटी क्विज एवं फिलाटेली प्रोजेक्ट में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। प्रत्येक पोस्टल सर्कल में कक्षा 6 से 9 तक प्रति कक्षा दस के मान से पांच सौ रुपये प्रतिमाह या छह हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएंगी। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विद्यालयों को डाक टिकट संग्रहण क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों की सेवाएं मेंटर के रूप में ली जाएंगी।
इनका कहना है-
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशों से सभी शालाओं के प्रमुखों को अवगत करा दिया गया है। योजना में टिकट संग्रह के प्रति विद्यार्थियों में रुचि जागृत करने केन्द्र सरकार की यह अच्छी पहल है। हमारा प्रयासा होगा कि जिले के विद्यार्थी छात्रवृति हासिल करने में सफल हों।सरकार द्वारा डाक टिकट संग्रह के लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गई है। इस योजना में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के निर्देश पर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीसी को पत्र लिखकर योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
एन.पी.दुबे प्रभारी डीपीसी कटनी
Created On :   2 Jan 2018 1:30 PM IST