- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का वीडियो...
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का वीडियो वायरल, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में अजा वर्ग की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसका वीडियो वायरल किए जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक सागर से प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक से यह जानकारी चाही है कि अपराध भारतीय दण्ड संहिता, पीओसीएसओ एक्ट तथा आईटी एक्ट की किन-किन धाराओं में पंजीबद्ध किया गया है। अब तक अनुसंधान में क्या कार्रवाई हुई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं एवं अन्य सुसगंत परिस्थितियों की जानकारी आयोग ने चाही है।
अवैध शराब विक्रय
आयोग ने भोपाल के कोलार इलाके में शराब माफियाओं के संरक्षण में अवैध शराब बेचने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में जिला आबकारी अधिकारी भोपाल से प्रतिवेदन तलब किया है।
उपचार के अभाव में बच्ची की मौत
भोपाल के 12 नंबर बस स्टॉप निवासी अनवर की 15 दिन की बच्ची की तबियत खराब होने पर उसे जेपी अस्पताल ने हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। हमीदिया में डॉक्टरों ने उसे दूसरे दिन आने का कहकर वापस कर दिया, लेकिन रात्रि में बच्ची की मृत्यु हो गई। आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में अधीक्षक जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल एवं अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय भोपाल से प्रतिवेदन तलब करते हुए पूछा है कि 15 दिवसीय बालिका को क्या बीमारी थी। उसे जय प्रकाश चिकित्सालय से हमीदिया अस्पताल क्यों रेफर किया गया। हमीदिया अस्पताल में उसे भर्ती कर इलाज प्रारम्भ क्यों नहीं किया गया।
नसबंदी ऑपरेशन में ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत
आयोग ने दतिया जिला अस्पताल में महिला की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में सीएमएचओ दतिया से प्रतिवेदन तलब कर पूछा है कि क्या लेप्रोस्कोपी के समय ऑपरेशन थियेटर में आक्सीजन देने की व्यवस्था नहीं थी। क्या महिला को लेप्रोस्कोपी के ऑपरेशन के दौरान ही ऑक्सीजन देने की आवश्यकता हुई थी। क्या महिला की मृत्यु ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई है। शव परीक्षण रिपोर्ट अनुसार मृत्यु का कारण क्या है। इस संबंध में विभागीय स्तर पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है। मृत महिला के उत्तराधिकारियों को क्या मुआवजा दिया जा रहा है।
ओवरहैड टेंक की बाउन्ड्रीवाल
आयोग ने कोलार क्षेत्र के ओव्हर हैड टैंक की बाउन्ड्रीवाल गिरने की घटना के संबंध में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से प्रतिवेदन तलब करते हुए पूछा है कि क्या ओवरहैड टैंक विहित मानक स्तर पर सुरक्षित रूप से बनाया गया है। बाउन्ड्रीवाल किन परिस्थितियों में गिरी। क्या ओव्हर हैड टैंक के पास निवासरत व्यक्तियों के मकान एवं जीवन सुरक्षित है या उन्हें इस कारण कोई जोखिम रहेगा एवं क्या सावधानियां बरती गई हैं।
Created On :   5 Jan 2018 2:40 PM IST