संक्रमित सिस्टम से हारती इंसानियत - शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से शव ले गए परिजन

Humans lost to infected system - dead bodies were found if the dead bodies were not found from the bike
संक्रमित सिस्टम से हारती इंसानियत - शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से शव ले गए परिजन
संक्रमित सिस्टम से हारती इंसानियत - शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से शव ले गए परिजन

डिजिटल डेस्क  उमरिया । उमरिया जिले में संक्रमित सिस्टम को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। शव वाहन नहीं मिलने पर मंगलवार को परिजन शव को बाइक से ले गए। मानपुर विकासखंड के पतौर गांव निवासी सहजन कोल (35) पिता छोटकनी को पेट में तेज दर्द हुआ था। परिजन मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचे। प्राथमिक उपचार चल रहा था। डॉक्टर ने युवक की हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। परिजनों की मानें तो 4-5 दिन पूर्व सहजन को बुखार आया था। मंगलवार को तेज पेट दर्द के चलते अस्पताल लाया गया। मौत के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शव ले जाने वाहन की मांग की, लेकिन शव वाहन न होने की बात कहकर स्वास्थ्य अमले ने निजी वाहन करने की सलाह दी। पैसों के अभाव में परिजनों ने शव को जिंदा व्यक्ति की तरह बाइक पर पीछे बैठाया और एक व्यक्ति के सहारे उसे घर ले गए। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा का गैरजिम्मेदार बयान सामने आया। उन्होंने कहा, मानपुर में शव वाहन नहीं है। इसलिए इस तरह की अमानवीय तस्वीरें सामने आती हैं। 
 

Created On :   12 May 2021 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story