आग से जल रही पत्नी को बचाने में पति भी झुलसा, दोनों की मौत

Husband died while saving his wife, both died in this accident
आग से जल रही पत्नी को बचाने में पति भी झुलसा, दोनों की मौत
आग से जल रही पत्नी को बचाने में पति भी झुलसा, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क, कटनी। एलपीजी सिलेंडर के पाईप से भड़की आग ने एक परिवार का अस्तित्व ही मिटा दिया। आग में धू-धू कर जल रही पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। घटना पड़ोसी जिला पन्ना के शाहनगर थानांर्तगत ग्राम महेबा की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेबा निवासी एमी बाई पति बबलू बंजारा (23) शुक्रवार शाम 4 बजे गैस चूल्हा में चाय बना रही थी। पास में ही उसका पति बबलू पिता नत्थूलाल बंजारा (25) भी बैठा था। उसी दौरान पाईप से गैस का रिसाव हुआ, जिससे आग भड़क उठी। एमीबाई ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह भी आग की लपेट में आ गई।

आग लगते ही एमीबाई ने चीखते हुए बाहर भागने का प्रयास किया। बबलू ने पत्नी को आग में जलते देख उसने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों को शाहनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार रात ही महिला ने दम तोड़ दिया था वहीं गंभीर अवस्था में देर रात बबलू को जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार बबलू की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोतवाली थाना अंतर्गत आजाद चौक गट्टानी बाड़ा निवासी नरेश लोकचंदानी पिता ठाकुर दास लोकचंदानी (42) ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह लगी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश लोकचंदानी शुक्रवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए।

सुबह जब काफी देर तक नहीं उठे तब परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो वह फांसी पर लटके दिखे। जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप मामले के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

 

Created On :   18 Aug 2018 5:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story