- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर पति...
कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क उमरिया । चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कौडिय़ा में एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने फांसी पर झूल कर आत्म हत्या का प्रयास किया लेकिन उसे परिजनों ने बचा लिया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह अचेतावस्था में है । घटना रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह 7-8 बजे के मध्य हुई। पुलिस को इस मामले में आशंका है कि महिला की हत्या की गई। बताया गया कि सोमवार की सुबह ग्रामीण छोटे कोल ने अपने पुत्र प्रकाश कोल उम्र 40 वर्ष को आवाज लगाई कि मवेशी चराने जंगल ले जाओ। पिता की आवाज पर जब उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो पिता उसके कमरे की ओर गया। जो कि बंद था । पिता छोटे ने अगल-बगल के लोगों से सहयोग लेकर ऊपर छप्पर पर चढ़ा और जब छप्पर काट कर अंदर देखा तो प्रकाश फांसी पर झूलकर छटपटा रहा था। छोटे तत्काल अंदर घुसा और कुछ लोगों की मदद से उसे फांसी से उतार कर जमीन पर लिटा दिया तब तक वह बेहोश हो गया था। यह घटना ऊपर के कमरे की है। जब प्रकाश को बाहर निकालने के लिए नीचे के कमरे में लाया जा रहा था तब छोटे ने देखा प्रकाश की पत्नी ममता कोल मृत अवस्था में पड़ी है और उसके सिर पर चोट लगी है। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने प्रकाश को अस्पताल भिजवाया और इधर शव पंचनामा आदि की औपचारिक कार्रवाई पूर्ण की।
प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होती है
चंदिया थाना प्रभारी अरुण सिंह परिहार ने कहा कि ममता के शव के पास एक रक्त रंजित कुल्हाड़ी पायी गई है और उसके सिर पर चोट भी थी। इसलिये यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। चंूकि प्रकाश अभी बेहोश है, इसलिए उसके होश में आने की प्रतीक्षा की जा रही है। उसका बयान आवश्यक है। अभी मर्ग कायम किया गया है।
प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला- शहडोल के स्थानीय मोहनराम तालाब के पास सोमवार सुबह प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुदरी रोड निवासी जय सिंह तोमर और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी। दोनों सोमवार को सुबह मोहनराम तालाब में बैठे हुए थे। किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में जय सिंह ने पास ही पड़े त्रिशूल से युवती पर हमला कर दिया। त्रिशूल उसके पेट में जा घुसा। खून बहता देख जय सिंह ही युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और भर्ती कराया। बताया जाता है कि दोनों के संबंधों के बारे में इनके परिजनों को भी पता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 324 के तहत कार्रवाई की गई है।
Created On :   19 March 2018 4:40 PM IST