- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Husband severed head from ax and killed with ax - accused absconding
दैनिक भास्कर हिंदी: पति ने कुल्हाड़ी मारकर घड़ से अलग कर दिया सिर - आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क उमरिया ।अमरपुर चौकी के बकेली गांव में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की रात हत्यारे पति ने पत्नी को मायके से लाकर कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर दिया। लोमहर्षक घटना में मृतिका सिर गर्दन से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देकर युवक घर से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने पर अमरपुर व इंदवार थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर पहुंच गए। आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उसी रात पत्नी को मायके से लाया था
अमरपुर प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया बकेली निवासी आरोपी रज्जू रजक पिता मनीराम (28) की शादी ग्राम मोहनी निवासी भारती रजक (22) के साथ चार साल पहले हुई थी। रज्जू शादी के बाद अक्सर दूसरे प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। घटना के पूर्व वह पत्नी को लेने उसके मायके गया था। वहां कुछ दिन ठहरा भी था। दोनों हंसी खुशी रविवार शाम बकेली पहुंचे थे। तकरीबन आठ बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने पत्नी को गाली गलौज देते हुए दरवाजा बंद कर मारपीट करने लगा। विवाद बढऩे पर घर के अन्य लोगों ने विरोध कर बचाने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके मानो जैसे रज्जू के सिर पर खून सवार था। उसने आव देखा न ताव कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन में जोरदार प्रहार किया। इतने में महिला मरणासन हालत में पहुुंच गई। वारदात को अंजाम देकर युवक बाहर निकला। घरवालों को घटना का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिर वहां से रात में ही फरार हो गया। दूसरी ओर रात में जैसे ही घटना की खबर गांव मेें फैली। सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर सनसनी मच गई। अमरपुर व इंदवार पुलिस रात में ही पहुंचकर चारों ओर घेराबंदी कर तलाश चालू कर दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आधी रात को एडीजे के घर घुसे लुटेरे - मारपीट कर की लूटपाट , पुलिस कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: यात्रियों से भरा ऑटो पलटा, सड़क पर गिरी 2 महिलाओं को ट्रक ने कुचला...मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी ही निकला नवविवाहिता का हत्यारा, चंदिया पुलिस ने किया खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंक से रुपए निकालकर शादी में जा रहा था शिक्षक, रास्ते में बाइक सवारों ने लूट लिए
दैनिक भास्कर हिंदी: दीवार फांदकर घर में घुसा तेंदुआ - सात बकरियों का किया शिकार