- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- पति ने कुल्हाड़ी मारकर घड़ से अलग...
पति ने कुल्हाड़ी मारकर घड़ से अलग कर दिया सिर - आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क उमरिया ।अमरपुर चौकी के बकेली गांव में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की रात हत्यारे पति ने पत्नी को मायके से लाकर कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर दिया। लोमहर्षक घटना में मृतिका सिर गर्दन से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देकर युवक घर से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने पर अमरपुर व इंदवार थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर पहुंच गए। आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उसी रात पत्नी को मायके से लाया था
अमरपुर प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया बकेली निवासी आरोपी रज्जू रजक पिता मनीराम (28) की शादी ग्राम मोहनी निवासी भारती रजक (22) के साथ चार साल पहले हुई थी। रज्जू शादी के बाद अक्सर दूसरे प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। घटना के पूर्व वह पत्नी को लेने उसके मायके गया था। वहां कुछ दिन ठहरा भी था। दोनों हंसी खुशी रविवार शाम बकेली पहुंचे थे। तकरीबन आठ बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने पत्नी को गाली गलौज देते हुए दरवाजा बंद कर मारपीट करने लगा। विवाद बढऩे पर घर के अन्य लोगों ने विरोध कर बचाने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके मानो जैसे रज्जू के सिर पर खून सवार था। उसने आव देखा न ताव कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन में जोरदार प्रहार किया। इतने में महिला मरणासन हालत में पहुुंच गई। वारदात को अंजाम देकर युवक बाहर निकला। घरवालों को घटना का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिर वहां से रात में ही फरार हो गया। दूसरी ओर रात में जैसे ही घटना की खबर गांव मेें फैली। सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर सनसनी मच गई। अमरपुर व इंदवार पुलिस रात में ही पहुंचकर चारों ओर घेराबंदी कर तलाश चालू कर दी।
Created On :   15 Oct 2019 2:49 PM IST