प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट - हत्या के बाद गुमशुदा होने की रची थी कहानी

Husband was stabbed to death with his lover - the story was about to go missing after murder
प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट - हत्या के बाद गुमशुदा होने की रची थी कहानी
प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट - हत्या के बाद गुमशुदा होने की रची थी कहानी

डिजिटल डेस्क कटनी । एनकेजे थानांतर्गत रेल्वे कालोनी में सेफ्टी टैंक में प्रौढ़ की लाश मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। प्रौढ़ की हत्या करके उसकी लाश सेफ्टी टैंक में फेकी गई थी। जांच में जो चौका देने वाले हकीकत सामने आई है वह यह है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेप्टिक  टैंक में मिला था शव
गौरतलब है कि 30 मई को रोशन नगर रेलवे कॉलोनी स्थित सेप्टिक टैंक में रोशन नगर निवासी सुरेश कछवाह की लाश चादर में बंधी मिली थी।  मृतक की शिनाख्त के बाद शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध कायम किया था।
जांच में उजागर हुआ हत्या का राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल काकड़े व स्टॉफ को शामिल करके हत्यारे की पतासाजी में लगाया गया था। विवेचना के में पुलिस को कुछ सुराग मिले जिसके बाद संदेह के आधार पर सोनू कोल और मृतक की पत्नी सुरेखा कछवाह को पकड़ कर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
प्रेमी और पत्नी ने गला घोंटकर दी थी मौत
पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी के साथ पड़ोस के ही सोनू कोल के प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी सुरेश कछवाहा को लगी थी जिसके बाद उसने कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू कोल के साथ मारपीट भी की थी। इसी रंजिश के चलते सुरेखा कछवाह ने 22-23 अप्रैल की दरम्यिानी रात सोनू कोल को अपने घर बुलाया और गमछे से गला घोंटकर सुरेश कछवाह की हत्या करने उपरांत लाश को चादर में लपेट कर पास में टैंक में छुपा दिया था।
गुमशुदा होने की रची थी मनगढ़ंत कहानी
वारदात पर पर्दा डालने की नियत से महिला ने मनगढ़ंत कहानी रची और थाने में 25 अप्रैल को यह जानकारी दी कि उसका पति फल बेचने गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Created On :   4 May 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story