डायवर्सन, आरसीसी जमा न हुआ तो होगी कुर्की कार्रवाई -कलेक्टर

if Diversion RCC not deposited, attach action will be taken
डायवर्सन, आरसीसी जमा न हुआ तो होगी कुर्की कार्रवाई -कलेक्टर
डायवर्सन, आरसीसी जमा न हुआ तो होगी कुर्की कार्रवाई -कलेक्टर

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले में 3-5 साल से लंबित राजस्व प्रकरण की कलेक्टर माल सिंह ने गुरुवार समीक्षा की। बांधवगढ़, मानपुर, बिरसिंहपुर पाली अनुभाग क्षेत्र में प्रगति को लेकर दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम पाली पार्थ जयसवाल, मानपुर से अनुराग सिंह, बांधवगढ़ एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित खनिज अधिकारी, एसलार व अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बड़े बकायेदारों पर गिराओ गाज
कलेक्टर माल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा करते हुए कहा है कि ऐसे प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर ने डायवर्सन एवं आरआरसी की वसूली के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए कहा है कि बड़े बकायादारों से वसूली का अभियान शुरू करें। यदि सहजतापूर्वक राशि जमा नही की जाती तो उनकी चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर वसूल कराएं। भू-अर्जन के प्रकरणों में समय पर आवार्ड पारित करते हुए भुगतान की कार्यवाही भी माह के अंत तक पूरा कराएं। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी राजस्व से कहा है कि पीडीएस की नवीन 11 दुकाने तत्काल चालू कराएं, जिससे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए दूर नही जाना पड़े। फसल कटाई का शत-प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एसलार को बधाई दी।
मशीनों से हो समस्त सीमांकन
बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को भी समय सीमा के अंदर निराकृत करें। यदि समय सीमा के बाह्य प्रकरण हुए तो संबंधित तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिले में अब समस्त सीमांकन मशीनो के माध्यम से ही कराया जाएगा। फौती नामांतरण किसी भी व्यक्ति का शेष नही रहे, इसका उत्तरदायित्व भी तहसीलदारों को रहेगा।राशि जमा नही की जाती तो उनकी चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर वसूल कराएं। भू-अर्जन के प्रकरणों में समय पर आवार्ड पारित करते हुए भुगतान की कार्यवाही भी माह के अंत तक पूरा कराएं।

 

Created On :   19 Jan 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story