- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- हाथियों का आना अगर नहीं रुका तो वन...
हाथियों का आना अगर नहीं रुका तो वन ग्रामों के विस्थापन पर किया जाएगा विचार
बांधवगढ़ के खितौली पहुंचे वनमंत्री ने खेतों का लिया जायजा,
डिजिटल डेस्क उमरिया । वन मंत्री ने कुंवर विजय शाह ने कहा कि जंगली हाथियों का आबादी के बीच आवागमन रोकने के लिए इलेक्ट्रिक फेंसिंग कराई जाएगी। अगर इसके बाद भी हाथियों का आना बंद नहीं हुआ तो वन ग्राम का बांधवगढ़ से विस्थापन करने पर भी विचार किया जा सकता है। वे गुरुवार को पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय पाठक के साथ खितौली पहुंचे थे। बगदरी गांव पहुंचकर मंत्री व विधायक बाइक से खेत पहुंचे। पैदल भ्रमण करते हुए हाथियों से नष्ट हुई खेती का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए वनमंत्री ने कहा फसलों को बचाने इलेक्ट्रिक फेंसिंग करवाएंगे। पीसीसीएफ व मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाएंगे। इसके लिए योजना बनाकर वन गांव को जंगल से दूर बसाया जाएगा। दौरे में बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, उपसंचालक सिद्धार्थ गुप्ता सहित वन अमला मौजूद रहा।
बाइक से खेत पहुंचे वनमंत्री
वनमंत्री कुंवर विजय शाह कटनी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बांधवगढ़ के खितौली बगदरा वे अचानक पहुंच थे। उन्होंने बताया पूर्व मंत्री संजय पाठक ने रात में उन्हें जंगली हाथियों के उत्पात पर चिंता जताई थी। लिहाजा उन्होंने कटनी में शेष कार्यक्रम निरस्त कर बगदरी पहुंच गए। पहले नागरिकों से मुखातिब होने के लिए टेंट लगाया गया था। जैसे ही वन ग्राम बगदरी के लोगों ने कई गांव में फसल नुकसान की पीड़ा बताई मंत्री हकीकत देखने संजय पाठक के साथ बाइक से ही निकल पड़े। खेत में खड़े होकर मुआवजा व किसानों को राहत देने के अलावा अन्य प्रदेशों की व्यवस्था के अध्ययन की बात कही। साथ ही चिन्हित क्षेत्र में इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने के लिए भी कहा है।
बांधवगढ़ में 40 से अधिक हाथियों का दो साल से जमावड़ा
बांधवगढ़ में दो साल से अधिक समय से छत्तीसगढ़ से आए 40 से अधिक जंगली हाथी यहां बसे हुए हैं। अभी भी छग से हाथी मप्र की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। दो दिन पूर्व ही अनूपपुर जिले में घुसे हाथियों के एक दल ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। इधर बांधवगढ़ में एक जंगली मादा हाथी की करंट से मौत हो चुकी है। यह घटना वन ग्राम गांगीताल में हुई थी। दरअसल बांधवगढ़ के कोर एरिया में 10 गांव बगदरी, गांगीताल, गढ़पुरी, सेजवाही, कुशमहा व अन्य के विस्थापन की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि दैनिक भास्कर में भी जंगली हाथियों से ग्रामीणों को हो रहे नुकसान को लेकर लगातार नागरिकों का दर्द उठाता रहा है। 22 अगस्त के अंक में खबर भी प्रकाशित की थी
Created On :   4 Sept 2020 3:48 PM IST