रोजगार चाहिए तो घर छोड़ना पड़ेगा : सांसद ज्ञान सिंह

If you needed is employment , you have to leave the house
रोजगार चाहिए तो घर छोड़ना पड़ेगा : सांसद ज्ञान सिंह
रोजगार चाहिए तो घर छोड़ना पड़ेगा : सांसद ज्ञान सिंह

डिजिटल डेस्क उमरिया । बतौर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे शहडोल सांसद ज्ञान सिंह ने जिला स्तरीय रोजगार मेले में आयोजन के बाद की हकीकत बयां कर दी। सांसद के मुताबिक मेले में आने वाली कंपनियां चयन उपरांत युवाओं को काम के बदले समान अनुपात में पारिश्रमिक नहीं दे पाती। यही कारण है कि रोजगार मेले में चयनित हितग्राही शत-प्रतिशत परिणाम नहीं दे पा रहे। उन्होंने युवाओं का आहृान करते हुए कहा यदि रोजगार चाहिए तो घर छोडऩा पड़ेगा। पूरी ईमानदारी से मेहनतकश बनकर स्वाबलंबी की राह पकडऩी होगी। प्रदेश सरकार हर युवा के साथ खड़ी है। सांसद संबोधन के दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित देशी अंदाज में लोगों का जमकर मनोरंजन भी किया। धीरे से दुखदी रग बन चुकी सामान्य वर्ग विरोधी छवि के विपरीत सहानुभूति जताई।
सांसद उद्बोधन के पूर्व मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर माल सिंह, सीईओ जिला पंचायत नवीत धुर्वे, आईटीआई तथा कौशल उन्नयन प्रभारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट की। संबोधन में मानपुर विधायक सुश्री सिंह ने महिलाओं पर खासतौर से ध्यानकर्षण कराते हुए स्वरोजगार की बात कही। उन्होंने कहा घर से लेकर राज्य व देश में आधा प्रतिनिधित्व महिला कर रही हैं। उनके हाथों को और स्वाबलंबी करने की जरुरत हैं। इसी तरह युवा वर्ग को केवल नौकरी ही नहीं बल्कि स्वरोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया। मीना सिंह ने कहा सीएम की मंशानुसार शासन प्रशासन जनजन के पीछे खड़ा है। उन्हें तो बस एक कदम आगे बढ़ाना है।
402 हितग्राहियों को 622 लाख मिला
रोजगार मेले में प्रशासनिक दावे के मुताबिक 260 बेरोजगारों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार, कौशल सम्मेलन एवं जिला स्तरीय रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 402 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 622 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया।
इन कंपनियों ने दिया मौका
रोजगार मेले में एसएनजी प्रायवेट लिमिटेड बिलासपुर, शिव शक्ति बायोटेक्नीक जबलपुर, खुशहाल किसान बिलासपुर, रिलायंस लाइफ इंशोरेंस उमरिया, वर्धमानयांस मण्डीदीप भोपाल, सिक्योरिटी गार्ड अनपूपुर, नर्मदा एग्रो जबलपुर की कंपनियों ने जिले के 260 बेरोजगारों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के लिए चयन किया है। इन बेरोजगारो को 6 हजार से लेकर 10 हजार तक प्रति माह भुगतान मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान पंजीयन काउण्टर में युवाओं की भीड़ रही। हालांकि ज्यादातर लोगों को वास्तवित कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। प्रचार की कमी खली।

 

Created On :   4 Dec 2017 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story