अवैध शराब और मेडिकल नशे के गोरखधंधे का खुलासा - पत्नी समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,  कफ सिरप, टेबलेट, मदिरा और कट्टा-कारतूस जब्त

Illegal liquor and medical drug racket revealed - historyheater arrested with wife
अवैध शराब और मेडिकल नशे के गोरखधंधे का खुलासा - पत्नी समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,  कफ सिरप, टेबलेट, मदिरा और कट्टा-कारतूस जब्त
अवैध शराब और मेडिकल नशे के गोरखधंधे का खुलासा - पत्नी समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,  कफ सिरप, टेबलेट, मदिरा और कट्टा-कारतूस जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। शराब के अवैध कारोबार समेत मेडिकल नशे के धंधे का पर्दाफाश करते हुए सभापुर पुलिस ने बिरसिंहपुर के दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सिरप, टेबलेट और देशी मदिरा बरामद की गई। इसके साथ ही कट्टा और कारतूस भी जब्त किए गए। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि नगर में काफी समय से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं, लिहाजा पुलिस टीम को सक्रिय कर पुख्ता सुराग एकत्र किए गए तो मुखबिरों की भी मदद ली गई। अंतत: जब सटीक सूचना मिली तो मंगलवार को वार्ड क्रमांक-7 निवासी अनिल उर्फ पिक्की उर्फ  गुलाम मुस्तफा पुत्र छोटेलाल गुप्ता 40 वर्ष के घर पर छापा मारकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। पहले तो कुछ भी नहीं मिला, जिससे दाव उल्टा पड़ता नजर आया, लेकिन जब अंदर के कमरों और दीवाननुमा तख्त को देखा गया तो वहां शराब और मेडिकल नशे का जखीरा हाथ लग गया। शातिर बदमाश की प्लानिंग और जुगाड़ देखकर पुलिस टीम भी चकरा गई थी। घर से 12 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी मिले थे। इस गोरखधंधे में आरोपी की पत्नी रेशमा उर्फ रेशू 36 वर्ष भी शामिल थी। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20, आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 के अपराध पंजीबद्ध किए गए।
तख्त ने उगली सिरप और टैबलेट
पुलिस ने घर के सभी पलंग, तख्त और दीवान की तलाशी ली तो एक  तख्त में सिरप और टेबलेट का जखीरा मिल गया, लिहाजा पुलिस ने तख्त को जब्त कर लिया। थाने लाकर जब निचले हिस्से में लगे पटरे हटाए गए तो मेडिकल नशे का सामान बरस पड़ा, जिसे देखकर पुलिसकर्मी चकित रह गए। 
क्या-क्या मिला
हिस्ट्रीशीटर के घर से 16 पेटी (800 पाव) देशी प्लेन शराब, 204 शीशी कफ सिरप, 298 पत्ते टेबलेट, 12 बोर का देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त किए गए माल की कीमत 1 लाख 13 हजार  909 रूपए आंकी गई। आरोपी ने पूछताछ में बिरसिंहपुर के अलावा जैतवारा, धारकुंडी और अन्य क्षेत्रों में भी माल की सप्लाई करने का खुलासा किया है तो गोरखधंधे में शामिल अपने साथियों के नाम भी उगले हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने सप्लायर की जानकारी भी पुलिस को दी है। 
1 दर्जन मामले में नामजद
हिस्ट्रीशीटर मुस्तफा उर्फ पिक्की उर्फ अनिल के खिलाफ आबकारी अधिनियम, चोरी, मारपीट, शस्त्र अधिनियम के लगभग 1 दर्जन अपराध सभापुर थाने में पंजीबद्ध हैं। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। मुस्तफा का नाम थाने की गुंडा लिस्ट में भी है। पुलिस ने धरपकड़ के बाद मंगलवार को ही बिरसिंहपुर नगर में आरोपी का जुलूस निकाला। इस दौरान लाउड स्पीकर पर उसकी करतूतों से आम जन को अवगत भी कराया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश करते हुए पत्नी समेत मुस्तफा को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। 
ये रहे शामिल
शराब और मेडिकल नशे के अवैध धंधे में लिप्त दम्पत्ति की गिरफ्तारी में एएसआई केके द्विवेदी, महेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत वर्मा, रामशिरोमणि सिंह, सरोज रावत, आरक्षक संजय तिवारी, सिद्धार्थ राय, प्रमोद गुप्ता, कुलदीप पांडेय, संजय यादव, प्रहलाद सिंह, महिला आरक्षक विक्की तिवारी, दिव्या वर्मा, चालक रूप किशोर के अलावा धारकुंडी थाना प्रभारी विक्रम पाठक भी अपनी टीम के साथ शामिल थे। 
 

Created On :   4 March 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story