- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी में बिक रही छत्तीसगढ़, उत्तर...
कटनी में बिक रही छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की अवैध शराब, चार बीमार
डिजिटल डेस्क कटनी । नए साल का जश्न मनाने के लिए दूसरे छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से जिले में अवैध शराब की खेप पहुंची। शहर के साथ ग्रामाीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री तेजी के साथ हो रही है। सस्ती शराब के चक्कर में लोग नकली का सेवन कर रहे जिसके चलते वे विभिन्न तरह की बीमारियों में जकड़ रहे है। अवैध शराब के सेवन करने से चार लोग बीमार हो गए। निजी अस्पताल में इलाज करने के बाद चारों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
नए साल के जश्न में आई खेप
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले में छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शराब की बड़ी खेप आई। सस्ती शराब शहर से लेकर ग्रामाीण इलाकों में चोरी-छिपे बेची जा रही है। सस्ती शराब के सेवन से करीब आधा दर्जन लोग पेट दर्द से पीडि़त भी हुए। शहर के नजदीकी हिरवारा, पिपरौंध, तेवरी में अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। पिछले साल की तरह इस साल भी अवैध शराब तमाम दुकानों और अलग-अलग स्थानों पर बिक रही है। एक सप्ताह पूर्व स्लीमनाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा देशी शराब विक्रेता के यहां दबिश देकर बरामद की थी।
पैकारियों में उपलब्ध
विभागीय सूत्रों पर गौर करे तो गांव-गांव और शहरों में खुली अवैध पैकारियों में नकली शराब भारी मात्रा में उपलब्ध है। विभागीय अफसरों ने बताया कि शहर की दो दुकानों में मिले अवैध स्टाक पर ठेकेदारों से वाद-विवाद भी हुआ था। गौरतलब हो कि पैकारियों में मानक के अलावा हर अलावा भारी मात्रा में शराब बिक रही है। रीठी के सुनील सिंह, प्रदीप बर्मन, राजीव यादव ने बताया कि सस्ती शराब उपलब्ध होने के कारण ग्रामीाण इसका अधिक मात्रा में सेवन कर रहे है। स्लीमनाबाद के रामलाल अहिरवार बहोरीबंद के रामसिंह, सुरेश यादव, दादू राम नकली शराब के सेवन करने से बीमार हो गए। निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
इनका कहना है
आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। किसी को कही पर भी इस तरह की सूचना मिल रही है, तो विभाग को जानकारी दे। तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी।
- डॉ.प्रमोद झा, डिविजनल कमिश्नर आबकारी
Created On :   12 Jan 2018 1:52 PM IST