- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नकली डीजल और कैरोसिन का अवैध...
नकली डीजल और कैरोसिन का अवैध कारोबार - आधी रात पुलिस ने दी दबिश
डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर पुलिस ने लखापतेरी में चल रही अवैध फैैक्टरी पर छापा मारकर भारी मात्रा में डीजल और कैरोसिन जब्त किया। एक साल पहले भी यहां से नकली डीजल और कैरोसिन जब्त किया गया था। पुलिस ने यह कार्यवाही दरम्यानी रात की है। यहां से बरामद डीजल एवं कैरोसिन कीमत 2 लाख 4 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने धारा 285 ताहि 3/7, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अंकुर जैन उर्फ नीलेश जैन पिता राकेश जैन, निवासी पिपरौंध, लखापतेरी न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी आरोपी लखापतेरी स्थित अपने गोदाम में डीजल और कैरोसिन का भंडारण करता था। मुखबिर द्वारा माधवनगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि अंकुर जैन उर्फ नीलेश जैन पिता राकेश जैन, निवासी पिपरौंध, लखापतेरी में डीजल और कैरोसिन का अवैध व्यापार करता है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में पुलिस ने देर रात मौके पर जाकर दबिश दी।
भारी मात्रा में डीजल, कैरोसिन बरामद
माधवनगर टीआई संजय दुबे, उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, उपनिरीक्षक केके पटेल, सउिन दिनेश करोसिया, आरक्षक अनिल सेंगर, वीरेंद्र सिंह, भुवनेश्वर बागरी, आदर्श सिंह, रमाकांत तिवारी, ललित मिश्रा की टीम रात दो बजे सूचना की तस्दीक के लिए रवाना हुई। पुलिस ने लखापतेरी स्थित गोदाम में छापामार कार्रवाई की जिस दौरान अंकुर उर्फ नीलेश जैन को मौके पर पाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने डीजल और कैरोसिन का कारोबार करना स्वीकार किया। गोदाम से पुलिस द्वारा 14 ड्रम बरामद किए गए जिनमें से 5 ड्रम में 1050 लीटर कैरोसिन व 9 ड्रमों में 2000 लीटर डीजल पाया गया। जब्त कैरोसिन की कीमत 54 हजार रुपए व डीजल की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंपों में डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए जाने वाले कुछ टैंकर चालकों से सांठगांठ करके व डीजल और कैरोसिन खरीदता था जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रेक्टर आदि वाहनों के मालिकों को बेचता था।
Created On :   16 Oct 2019 2:51 PM IST