जयपुर: मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय सीमलवाड़ा में नया पुलिस सर्किल ऑफिस खुलेगा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय सीमलवाड़ा में नया पुलिस सर्किल ऑफिस खुलेगा। राज्य सरकार ने डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में पुलिस का नया वृत्त कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर 7 पदों के सृजन तथा कार्य संचालन के संसाधनों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। श्री गहलोत ने सितंबर 2020 में गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नवीन वृत्त कार्यालय, सीमलवाड़ा सृजित करने की घोषणा की थी। उन्होंने इस संबंध में कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत जारी मितव्ययता परिपत्र की शर्ताें में शिथिलता प्रदान करते हुए नए कार्यालय के गठन की स्वीकृति दी है। गृह विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, वृत्त कार्यालय सीमलवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक के एक पद के साथ-साथ, हैड कानिस्टेबल तथा कनिष्ठ लिपिक के एक-एक पद और कानिस्टेबल मय एक कानिस्टेबल ड्राइवर के चार पदों सहित कुल सात पद होंगे। इन पदों के सृजन पर वार्षिक वित्तीय भार 64.35 लाख रुपये अनुमानित है। साथ ही, कार्यालय में फर्नीचर, वायरलेस सेट, कम्प्यूटर मय प्रिंटर, टेलीफोन तथा वाहन आदि आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने पर लगभग 1.4 लाख रुपये व्यय भार होगा।
Created On : 5 Nov 2020 10:26 AM