डिंडौरी जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 हजार 778 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डिंडौरी जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 हजार 778 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को वर्चुअल ऑनलाईन संबोधन करके डिंडौरी जिलें के 3 हजार 778 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवनिर्मित भवनों में गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें जनपद पंचायत अमरपुर के 403, समनापुर के 278 बजाग के 379, डिंडौरी के 783, करंजिया के 316 मेंहदवानी के 537 तथा शहपुरा के 1082 हितग्राही लाभन्वित हुए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वर्चुअल ऑनलाईन संबोधन के माध्यम से प्रदेश वासियों को संबोधित किया। जिलें में गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम जोगी टिकरिया, ग्राम पंचायत हिनौता, जनपद पंचायत डिंडौरी में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल आन लाईन के माध्यम से सभी ने देखा और सुना। इस अवसर पर पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जिला भाजपा महामंत्री श्री राजेन्द्र पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा ठाकुर, जनपद पंचायत सदस्य श्री महेश धूमकेती, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती वर्षा ठाकुर सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवनिर्मित भवनों में हितग्राहियों को डिजिटल गृह प्रवेश कराया और हितग्राहियों को शुभकामनाए दी। प्रधानमंत्री ने गृह प्रवेश के अवसर पर धार, ग्वालियर, और सिंगरौली जिलें के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश के अवसर पर उनसे चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 कोरोना संक्रमण में सभी प्रदेश वासियों को इस संक्रमण से बचाव एवं सावधानी अपनाने अपील की। उन्होंने कहा कि “ कोरोना की जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही “ और “ दो गज की दूरी मास्क है जरूरी “ इन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करे। गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत हिनौता, जनपद पंचायत डिंडौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री जेठू वनवासी श्री हीरालाल, श्री अर्जुन सिंह, श्री मिठठी बाई को गृह प्रवेश कराया गया। जिलें में गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण सभी जनपद पंचायत स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से अब गरीब परिवार के लिए पक्के भवन में रहने का सपना साकार हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि अब हमारें देश में कोई भी परिवार कच्चे मकान में नही रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी परिवारों के लिए पक्के भवन बनाए जायेगे।

Created On :   14 Sep 2020 11:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story