पहले कार पंचर की, ध्यान भटका तो रुपयों से भरे बैग कर दिया गायब

In Katni, Robbers robbed a bag of money by distracting attention
पहले कार पंचर की, ध्यान भटका तो रुपयों से भरे बैग कर दिया गायब
पहले कार पंचर की, ध्यान भटका तो रुपयों से भरे बैग कर दिया गायब

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर में दिन दहाड़े लूट की दो वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। लुटेरों ने दोनों वारदातों में एक सा तरीका अपनाया। पहले कार पंचर की और जब वाहन स्वामी का ध्यान भटका तो रुपयों से भरे बैग पार कर दिए। एक वारदात बीच शहर में कचहरी से बरगवां की बीच हुई तो दूसरी वारदात बस स्टेंड में घटित हुई। पहली घटना में लुटेरे एक लाख 85 हजार रुपए तो दूसरी वारदात में 11500 रुपए ले जाने में सफल रहे।

लुटेरों की वारदातें CCTV कैमरों में दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं पा सकी है। एक माह के भीतर लूट की यह तीसरी वारदात है। शहर में लुटेरी गैंग लम्बे अर्से से सक्रिय है, CCTV में वारदातें दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दोनों वारदातें सोमवार दोपहर 12 से तीन बजे के बीच की हैं।

बरगवां तक किया पीछा, बैग निकाल कर भागे
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह तिवारी ने आवश्यक कार्य के लिए बैंक से एक लाख 60 हजार रुपए निकाले। उनके पुत्र जितेन्द्र तिवारी ने 25 हजार रुपए एटीएम से निकाल कर दिए। श्री तिवारी एक लाख 85 हजार रुपए बैग में रखकर दो अन्य लोगों के साथ सेंट्रो कार में कचहरी चौक से रवाना हुए। लुटेरों ने उनका कचहरी चौक से बरगवां तक पीछा किया। श्री तिवारी ने बताया कि लूट की वारदात के बाद जब पुलिस के CCTV खंगाले गए तब पता चला कि लुटेरे कचरी चौक से ही पीछा कर रहे थे और वे दो-तीन की संख्या में थे।

ध्यान भटकते ही बैग निकाल कर भागे-
मिशन चौक के समीप किसी ने आवाज लगाई कि कार पंचर है। बरगवां के पास पहुंचकर कर कार में बैठे लोगों की सहायता से व्हील बदल रहे थे। उसी दौरान दो युवक पहुंचे, इनमें से एक कार के पीछे की ओर पहुंंचा और कार में बैठे लोगों से कहा कि किसी के रुपए नीचे गिर गए हैं। जैसे ही कार में बैठे लोगों का ध्यान जमीन में पड़े रुपयों की ओर गया, आगे कार की ड्राज में रखा रुपयों से भरा बैग निकाल कर दूसरा लुटेरा भाग गया। चाक बदलने के बाद जब श्री तिवारी ने ड्राज खुला देखा तो चौंक गए। क्योंकि रुपयों से भरा बैग गायब था। श्री तिवारी ने इसी जानकारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी एवं पुलिस को दी। 

टायर की ओर देखते ही बैग गायब
ऐसी ही वारदात सोमवार को दिन दहाड़े बस स्टेंड में भी हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टेंड में सोमवार अपरान्ह पौने चार बजे अमित चौबे की कार में रखे 11500 रुपए अज्ञात लुटेरे ने निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि अमित चौबे सोमवार को कार से बस स्टेंड आए और एक बस के सामने कार खड़ी कर ड्राइवर ने उक्त रकम ली और पीछे की सीट पर रुपए रख दिए। उसी दौरान एक शख्स पहुंचा, उसने कहा कि कार पंचर है। कार के समीप खड़े अन्य लोगों एवं अमित जैसे ही पीछे की ओर टायर देखने लगे उसी दौरान उक्त शख्स रुपए लेकर भाग गया। अमित चौबे की रिपोर्ट पर कुठला थाने में अपराध क्रमांक 528/18, 379 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Created On :   31 July 2018 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story