- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- मानपुर जनपद पंचायत में अधोसंरचना के...
मानपुर जनपद पंचायत में अधोसंरचना के क्षेत्र में सौगातों का सिलसिला जारी आजाक मंत्री ने ग्राम पंचायत बचहा में एक करोड की लागत वाले हाई स्कूल भवन का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा मानपुर विधानसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में लगातार सौगाते दी जा रही है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या सामाजिक क्षेत्र में हो अथवा आवागमन के क्षेत्र में हो। आजाक मंत्री ने आज मानपुर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत बचहा में एक करोड रूपये की लागत से बनाये गये हाई स्कूल भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में नई सौगात दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मिथिलेश मिश्रा तथा आसुतोष अग्रवाल, सरपंच संत राम कोल, उप सरपंच राम कृपाल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि विद्यालय में देश के भविष्य बच्चों को ताराशा जाता है, उन्हें बेहतर शिक्षा देकर परिवार, समाज तथा देश के विकास में सहभागी बनाया जाता है। बच्चे संस्कारी होकर विकास की मुख्य धारा से जुडते है। आपने कहा कि विद्यालय भवन मिल जानें से शिक्षक बेहतर तरीके से विद्यार्थियों का संर्वागीण विकास कर सकेगे। इस अवसर पर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समाज हित में जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए योजनाएं संचालित की जाती है। गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव, स्वास्थ्य, शिक्षा, कन्याओ के विवाह, हेतु कन्या दान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना , किसानों को खेती के लिए ब्याज मुक्त ऋण, फसल बीमा योजना, विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, छात्रावास, खिलाडियो के खेल परिसर, युवाओ को कौशल तकनीक प्रशिक्षण, श्रमिको के लिए संबल योजना, मृत्यु होने पर अन्त्येष्टि योजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि जैसी अनेकों योजनाओ का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है। पात्र हितग्राही योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवश्यकताओ को ध्यान मे रखकर योजनाएं बनाई है तथा उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। इन योजनाओ के प्रभावी संचालन से जनता जनार्दन लाभान्वित हो रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मिथिलेश मिश्रा एवं आसुतोष अग्रवाल ने भी जन सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी स्कूल के अभाव में पढाई छोड देते थे अब वे स्कूल की पढाई के लिए बाहर नही जाना पडेगा। सभी विद्यार्थी निर्वाद्ध रूप से अपनी पढाई करे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र जाट, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, रजनीकांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक आस पास के ग्रामों के ग्रामीण जन, पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी द्वारा किया गया। इसके पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।
Created On :   9 Oct 2020 2:21 PM IST