नगर निगम चुनाव में कोरोना से बचाव के लिये निगम सक्रिय मास्क वितरण एवं सैनेटाईजेशन के लिये हर बूथ पर रहेगा निगम का एक कार्मिक मतदान से 2 दिन पूर्व मतदान केन्द्रों को करवाया जायेगा सैनेटाईज
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 20 अक्टूबर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के लिये 29 अक्टूबर एवं ग्रेटर के लिये 1 नम्वबर को मतदान होना है। मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये निगम की और से प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं सहायक मतदान केन्द्र पर एक-एक कर्मचारी की नामजद नियुक्ति की जायेगी ताकि बिना मास्क आने वाले मतदाताओं को मास्क दिया जा सके और हाथ सैनेटाईज करवाये जा सके। नगर निगम के सभासद भवन में आयोजित बैठक में आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव एवं हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने यह निर्देश जारी किये है। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये मतदान केन्द्रों को मतदान से 2 दिवस पूर्व सैनेटाईज करवाने के निर्देश भी जारी किये गये है। साफ-सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान- सभी जोन उपायुक्तों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि मतदान दिवस से पूर्व, मतदान दिवस को एवं मतदान के पश्चात् मतदान केन्द्र के आस-पास की सुचारू सफाई होनी चाहिए। मतदान केन्द्र के आस-पास सभी लाईटें एवं ड्रैनेज सिस्टम को सुचारू रखवाने के निर्देश दिये है। सोशल डिस्टेसिंग के लिये 1-1 मीटर के गेप पर 3 लाईन बनाई जायेगी- मतदान के दौरान मतदाता सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करे इसके लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1-1 मीटर की दूरी पर 3 कतारे बनाई जायेगी। इन तीनों कतारों पर 1-1 गज की दूरी पर गोले बनाये जायेगे। इसके साथ ही कोरोना से बचाव संदेश देने वाला फलैक्स प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, लाईट एवं इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था, रैम्प निर्माण आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये है। ----
Created On :   21 Oct 2020 3:31 PM IST