जशपुरनगर : जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए दो दिवसीय छायाप्रदर्शनी में लोगों ने योजनाओं सहित विभिन्न विभागों के संबंध में ली जानकारी
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न योजना की मिली जानकारी अब ग्राम वासियों सहित दोस्तो को भी देंगें जानकारी - युवा बसंत निकुंज प्रदर्शनी में वितरण किए गए पाॅप्लेट एवं पुस्तकों का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी साबित होगा लाभकर-छात्र जितेन्द्र साकेेत दो दिवस फोटो प्रदर्शनी में लोगों को मास्क के साथ सेनिटाईजर का भी किया गया वितरण जनसंपर्क विभाग द्वारा जशपुर के बाजार डाँड़ जतरामेला स्थल पर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए आकर्षक दो दिवसीय प्रदर्शनी 17 और 18 दिसम्बर तक लगाई गई थी । आज प्रदर्शनी का अंतिम दिवस था। इस फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों की दिनभर उत्साह से पहुंचे और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्थल पर आकर छाया चित्र का अवलोकन करते हुए शासकीय योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। जिले के युवा भी जिले में लगाए गए प्रदर्शनी को देखने पहुंचे और छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। जिसमें जशपुर के तपकरा स्थिति बसंत निकुंज ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें शासन के विभिन्न योजना के बारे में जानकारी मिली है। जिसे वह अपने गांव अपने दोस्तों से भी साझा करेंगे। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और वे सभी योजना से लाभांवित हो सकें। वहीं पुलिस लाईन जशपुर के निवासी श्री जितेन्द्र साकेत ने कहा कि शासन के विभिन्न योजनाओं की यहां विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही यहां जो पुस्तकें एवं पाम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। उससे विभिन्न योजनाओं की जानकारी होगी और छात्र-छात्राएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। इसी प्रकार बीएस. मार्केट काॅलोनी के अभिषेक राजवाड़े ने कहा कि फोटो प्रदर्शन में बहुत से ज्ञान योग्य जानकारियों उन्हें प्राप्त हुए है। जिससे शासन के कार्य के साथ येाजनाओं की भी जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी स्थल पर उन्हें जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा प्रकाशित उन्नति का हर्ष, सम्बल नामक पत्रिका, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर -जशपुर ब्रोशर, विभिन्न योजनाओ के पाम्पलेट , सहित मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण एवं कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त हुई।
Created On :   19 Dec 2020 1:27 PM IST