कोरोना के विरूद्व जनआन्दोलन का आगाज मंत्री समूह ने परकोटा क्षेत्र के बाजारो में लोगो को मास्क बांटे कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनने की अपील की
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 02 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को कोरोना से बचाने एवं आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किये गये कोरोना के विरूद्व जनआंदोलन अभियान का शानदार आगाज करते हुए मंत्री समूह ने विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ परकोटा क्षेत्र के विभिन्न बाजारो में जाकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर/हैरिटज तथा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार करवाये गये मास्क लोगो को बांटे । स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड के बीच जौहरी बाजार में लोगो को मास्क वितरित किये । श्री धारीवाल ने इस दौरान साईकल पर बैठे एक बच्चे को खुद ने मास्क पहनाया । इस दौरान उन्होेंने लोगो से अपील की कि कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का पालन करें। अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ के बीच किशन पोल बाजार में कला संस्कृति मंत्री श्री बी.डी कल्ला, उद्योग मंत्री श्री प्रसादी लाल मीणा ने, न्यू गेट से त्रिपोलिया के बीच चौड़ा रास्ता में शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रद्यु शर्मा ने, घाट गेट से रामगंज बाजार के बीच अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद , खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने, चांदपोल से छोडी चौपड के बीच परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी ने, रामगंज से बडी चौपड के बीच कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव ने, बडी चौपड से छोटी चौपड़ के बीच खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया तथा सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने, बापू बाजार - नेहरू बाजार-इन्दिरा बाजार के बीच महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश तथा जनजाति क्षेत्र विभाग राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने, जोरावर सिंह गेट से बड़ी चौपड़ के बीच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, नावा विधायक महेन्द्र चौधरी तथा सूरजपोल गेट से रामगंज के बीच राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी एवं खान राज्य मंत्री सुख राम विशनोई ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लोगो को मास्क वितरित किये और हमेशा मास्क पहनने कि अपील की। इस दौरान विधायक किशनपोल श्री अमीन कागजी, विधायक आदर्श नगर श्री रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
Created On :   3 Oct 2020 1:39 PM IST