- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक...
प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक जिलों की जल उपयोगिता समितियों में भाग लेंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के जिलों में गठित जल उपयोगिता समिति की बैठकों का आयोजन प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होगा जिसमें क्षेत्र के सांसद एवं विधायक तथा चार विभागों जल संसाधन, कृषि, पीएचई एवं पंचायत व ग्रामीण विकास के अधिकारी भी शामिल होंगे।
इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलों की जल उपयोगिता समितियों की बैठकों में जल की उपलब्धता, पेयजल, निस्तार हेतु जल का आरक्षण, पानी रोकने की संभावनाएं और इसलिए की गई कार्रवाई, संभावित सिंचाई, कम पानी में संभावित फसलें व उनके लिए आवश्यक बीज की व्यवस्था की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। प्रदेश में 35 जिलों में कम वर्षा से होने से सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। इस पर चिन्ता जाहिर करते हुए राज्य सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है जिसके तहत जिला जल उपयोगिता समितियों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रिपरिषद ने भी अवर्षा की स्थिति से निपटने के उपाय करने के निर्देश दिए हुए हैं।
Created On :   19 Sept 2017 9:59 PM IST