नदी में नहाते समय किशोर डूबा चंदिया थाना के शारदा घाट की घटना

Incident of Sharda Ghat of Kishore drowned Chandia police station while bathing in river
नदी में नहाते समय किशोर डूबा चंदिया थाना के शारदा घाट की घटना
नदी में नहाते समय किशोर डूबा चंदिया थाना के शारदा घाट की घटना

डिजिटल डेस्क चंदिया । महानदी शारदा घाट में नहाते समय दो किशोर रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में 13 वर्षीय नियामत पिता शेख खालिक निवासी अखड़ार की गहरे में पानी में डूबकर लापता हो गया।  मो. राजा पिता शेख सफरूद्दीन ने पुल का पिलर पकड़कर किसी कदर अपनी जान बचाई। पानी में डूबे किशोर को तलाशने के लिए उमरिया से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। घटना के आठ घंटे बाद भी लापता शव को नहीं ढूढंा जा सका था।  सूचना पर चंदिया थाना प्रभारी प्रशिक्षु एसडीओपी विवेक गौतम अपनी टीम के साथ स्थल में मौजूद रहे। घटना में जीवित बचे मो. राजा ने बताया वे लोग गांव से सुबह आम बेचने अखड़ार से खमतरा कटनी की तरफ गए हुए थे। करीब 10 बजे वापस लौटने पर कम पानी में दोनों नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों नदी के तेज बहाव की तरफ चले गए। घटना में राजा ने बहते हुए पुल के बीच बने चबूतरे का सहारा ले लिया। जबकि नियामत ने उसका पांव पकड़कर किनारे लगने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव में वह ज्यादा देर नहीं टिक पाया और गहरे पानी में बह गया। 
छह माह के भीतर दूसरा हादसा
दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन घाट में पहुंच कर अपने बेटे को तलाशने में जुटे हुए थे। देर शाम तक बच्चे का पता नहीं चला था। उमरिया व कटनी जिले की सीमा पर महानदी का बहाव काफी तेज बताया जाता है। छह माह के भीतर शारदा घाट में यह दूसरा हादसा है। इसके पूर्व एक सेवा के जवान की डूबने से मौत हो चुकी है। वह दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने पहुंचा था। नहाते समय बीच धार में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई थी। 
 

Created On :   29 Jun 2020 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story