आयकर विभाग ने 4 फर्मों के 16 ठिकानों में पर एक साथ मारा छापा

Income Tax Department raided on 16 fate of 4 firms together
आयकर विभाग ने 4 फर्मों के 16 ठिकानों में पर एक साथ मारा छापा
आयकर विभाग ने 4 फर्मों के 16 ठिकानों में पर एक साथ मारा छापा

डिजिटल डेस्क  कटनी। गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे जब आधा शहर सोकर भी नहीं उठा था तभी जबलपुर से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापा मार कार्रवाई से समूचे शहर के कारोबारियों की नींद ही उड़ गई। आयकर विभाग की टीम द्वारा प्रदेश एवं शहर के  दो बड़े कारोबारी ग्रुप्स की चार फर्मों के 16 ठिकानों में एक साथ दबिश दी। करोड़ों के कर अपवंचन के संदेह एवं शिकायत के आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इन फर्मों में दी गई दबिश
दाल प्रोसेसिंग की शहर एवं प्रदेश की बड़ी फर्मों में शुमार केवलानी ग्रुप्स की अनिल इंडस्ट्रीज एवं केवलानी एग्रो इंडस्ट्रीज में जहां छापा मारा गया तो वहीं चावल प्रोसेसिंग की शहर की सबसे बड़ी फर्म मेहानी ग्रुप की फेयर फूड ओवर सीज प्राईवेट लिमिटेड एवं सुख सागर फूड प्राईवेट लिमिटेड मेें भी आयकर विभाग ने दबिश दी। केवलानी ग्रुप की दो फर्मों के जहां 9 ठिकानों में दबिश दी गई तो वहीं मेहानी ग्रुप की दो फर्मों के सात ठिकानों में छापा मारा गया।
इस तरह कर चोरी की आशंका
विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दो लाख रूपए तक की नगद खरीदी लिमिट का फर्म संचालकों द्वारा तोड़ निकालते हुए कच्चे बिलों पर अधिकांश माल खरीदा व बेचा जा रहा था। इसके अलावा कैश ट्रंाजक्शन को एकाउंट्स बुक मेें दर्ज नहीं किया गया। हालॉकि अभी विभाग की टीम दस्तावेजों तथा कम्प्यूटर पर दर्ज फर्मों की इनकम डिटेल खंगाल रही है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि दोनों फर्मों की प्रारंभिक जांच मेें कर चोरी से संबंधित कुछ प्रमाण हाथ लगे हैं। हालॉकि जांच कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।
100 करोड़ से अधिक  का वार्षिक टर्न ओवर
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों फर्मों का वार्षिक टर्न ओवर 100 करोड़ से अधिक है। इन कारोबारी फर्मों द्वारा बड़ी तादाद मेंं कैश मेंं खरीद फरोख्त करने तथा बड़ी संख्या में पक्के बिलों की बजाय कच्चे बिल पर लेनदेन कर करोड़ों रूपए की टैक्स चोरी किए जाने की शिकायत पिछले दिनों आयकर विभाग के मुख्यालय पहुंची थी। जिसके आधार पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा चारों फर्मोँ के कर संबंधी इनपुट लिए गए। जिसमें शिकायत काफी हद तक सही पाए जाने के चलते गुरूवार को आयकर विभाग की स्पेशल टीम ने एक साथ चारों फर्मों के 16 ठिकानों में दबिश दी। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम चारों फर्मों के संचालकों की अनुपातहीन सम्पत्ति की भी जांच कर रही है।
मिल से लेकर आवास तक दबिश
माधवनगर, औद्योगिक क्षेत्र व पड़ुआ स्थित प्रोसेसिंग यूनिट एवं शहर व उपनगरीय क्षेत्र मेंं स्थित दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों, गोदामों व फर्म संचालकों के निवास पर एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम द्वारा चारों फर्मों के कारोबार से संबंधित दस्तावेजों, खरीद फरोख्त के रिकार्ड, कैश ट्रांजक्शन, फर्मों के बैंक एकाउंट, फर्म संचालकों अनिल केवलानी, ईश्वरलाल केवलानी, शंकर मेहानी, दौलत राम मेहानी के बैंक एकाउंट की डिटेल खंगाली गई। देर रात तक आयकर विभाग की टीम खरीद फरोख्त, टैक्स संबंधी दस्तावेजों तथा बैंक एकाउंट सहित कैश बुक तथा एकाउंट बुक को खंगालने में जुटी हुई थी।

 

Created On :   15 Dec 2017 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story