कोयला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा

कर सलाहकार और एकाउंट के घर और दफ्तर पर भी दबिश कोयला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा

डिजिटल डेस्क,सतना। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग अलग टीमों ने बुधवार चार बजे कोयले के बड़े कारोबारी और ट्रांसपोर्ट व्यवसाई मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार कालोनी स्थित आवास, गोयल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड के अधीन रामपुर बाघेलान क्षेत्र के केमार में संचालित अशोक लीलैंड के शोरूम समेत,भरहुत नगर स्थित उनके कर सलाहकार पंकज एवं नितिन डागा के आफिस व आवास  और मोतीलाल गोयल की फर्म के एकाउंटेंट राजेश गुप्ता के आवास पर एक साथ छापामार कर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर और भोपाल की टीमें सुबह से ही कार्रवाई में जुटी है मगर अब तक किसी प्रकार की जानकारी अधिकारियों के द्वारा नहीं दी गई है। कार्रवाई की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सभी जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मोतीलाल गोयल कोयला और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी माने जाते हैं,वे विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके ठिकानों पर पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है।श्री गोयल के करीबी संबंध हरियाणा की बड़ी राजनीतिक फैमिली चौटाला परिवार से भी माने  जाते हैं। आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मोतीलाल गोयल के कारोबारी साझेदारों और अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

 

Created On :   26 April 2023 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story