डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

Increase public awareness to prevent dengue - Health Minister Dr. Chowdhary
डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि डेंगू की रोक थाम के लिए जन-जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने यह बात डेंगू दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने जयप्रकाश जिला चिकित्सालय से डेंगू बुखार के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जन-जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि  प्रति वर्ष 16 मई को डेंगू दिवस  मनाया जाता है। उन्होंने  कहा कि डेंगू एक प्रकार का डेन वायरस से होने वाली बुखार बीमारी है।  इस पर  नियंत्रण रखने के लिए तुरंत जाँच आवश्यक है। डेंगू की जाँच की सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में निःशुल्क उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि  डेंगू से बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिए  घर-घर संदेश देना होगा कि साफ पानी को ज्यादा समय जमा नहीं रखें। घर में रखे गमले, कूलर पुराने टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। उन्होंने  कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना होगा। संचालक आईईसी श्री बसंत कुर्रे और अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।वन मंत्री डॉ. शाह ने किया नव-निर्मित तहसील और थाना भवन का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, भोपाल । वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को प्रभार के नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील के नवीन भवन का लोकार्पण किया। तीन करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से बने संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के विभिन्न कक्षों का मुआवना भी किया।

वन मंत्री ने जिले के सुआतला पुलिस थाना के नवीन भवन का शुभारंभ भी किया। राज्य योजना आयोग के अर्द्ध शहरी थाना भवन के निर्माण पर 13 लाख 86 हजार रूपये की लागत आई है। थाना भवन 5852 वर्ग फिट क्षेत्र में निर्मित है। डॉ. शाह ने थाने में सीसीटीबी कैमरे लगवाने के साथ ही बंदी-गृह के दरवाजे की ऊँचाई कम करने के निर्देश दिए।

Created On :   16 May 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story