जिप लिपिकों की 14 से बेमियादी हड़ताल, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

Indefinite strike of Zip clerks since 14th, demand for implementation of old pension scheme
जिप लिपिकों की 14 से बेमियादी हड़ताल, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
नागपुर जिप लिपिकों की 14 से बेमियादी हड़ताल, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद लिपिक वर्गीय कर्मचारी संगठन ने विविध मांगों को लेकर 14 मार्च से बेमियादी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की प्रमुख मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर उसकी जगह एनपीएस पेंशन लागू की है। इस पेंशन योजना का शुरुआत से ही कर्मचारी संगठन िवरोध कर रहे हैं। सरकार ने उनकी मांग नहीं मानने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने का रास्ता अख्तियार किया है। अन्य मांगों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का पे ग्रेड और सातवें वेतन आयोग में त्रुटि दूर करने, समान काम करने वालों को समान पदोन्नति स्तर में सुधार आदि मांगें की गई हैं। कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ग्राम विकास मंत्री, ग्राम विकास मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव के नाम जिप प्रशासन को नोटिस देकर बेमियादी हड़ताल के निर्णय की सूचना दी है। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कार्याध्यक्ष संजय धोटे, राज्य अध्यक्ष गिरीश दाभोडकर, मुख्य सचिव बापूसाहब कुलकर्णी, राज्य सचिव अरुण जोवेकर, कोषाध्यक्ष उमाकांत सूर्यवंशी आदि का समावेश रहा।
 

Created On :   11 March 2023 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story