भारतीय रेल: बीते 9 महीने में रद्द की गई 2251 ट्रेनें, RTI में हुआ खुलासा

Indian Railways: 2251 trains has canceled in last 9 months, RTI revealed
भारतीय रेल: बीते 9 महीने में रद्द की गई 2251 ट्रेनें, RTI में हुआ खुलासा
भारतीय रेल: बीते 9 महीने में रद्द की गई 2251 ट्रेनें, RTI में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में आम आदमी के लिए यात्रा करने का सबसे बड़ा और सबसे कम खर्चीला साधन भारतीय रेल है। इसका लगातार विस्तार भी हो रहा है। मगर यह तथ्य चौंकाने वाला है कि मेंटेनेंस के चलते साल-दर-साल निरस्त होने वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 9 महीनों में कुल 2,251 रेलगाड़ियां रद्द की गई।

सूचना के अधिकार के जरिए सामने आए तथ्य से पता चलता है कि देश में बीते 5 साल और 9 महीने में मेंटेनेंस के चलते कुल 6,531 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया। सबसे ज्यादा गाड़ियां बीते 9 माह में रद्द हुईं। इस अवधि में 2,251 गाड़ियां रद्द हुई। यदि इसे पूरे साल में बदला जाए, तो यह आंकड़ा लगभग 3,000 के करीब का होगा।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के RTI एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ ने रेल मंत्रालय से जानना चाहा था कि बीते 5 साल 9 माह में कुल कितनी यात्री गाड़ियां निरस्त की गईं। मंत्रालय की ओर से दिए गए ब्यौरे में बताया गया है कि इस अवधि में रेल लाइन के उन्नयन, प्लेटफार्म के उन्नयन, इसके अलावा रेल पटरी सहित अन्य मरम्मत कार्य के कारण 6,531 गाड़ियां रद्द की गईं। इनमें पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट आदि गाड़ियां शामिल हैं।

गौड़ ने सूचना के अधिकार के जरिए गाड़ियों के निरस्त किए जाने के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्हें यह जानकारी रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने 5 दिसंबर, 2019 को उपलब्ध कराई है। इसमें बताया गया है कि मेंटेनेंस के कारण वर्ष 2014 में कुल 101 ट्रेने निरस्त हुई थीं, वहीं वर्ष 2015 में 189, वर्ष 2016 में 294, वर्ष 2017 में 829, वर्ष 2018 में रिकॉर्ड 2,867 एवं वर्ष 2019 में सितंबर तक की अवधि के दौरान कुल 2,251 ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

रेल मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2014 में मेंटेनेंस के कारण मात्र 101 ट्रेनें निरस्त हुई थीं। वहीं वर्ष 2018 में निरस्त हुई गाड़ियों की संख्या 2867 हो गई और वर्ष 2019 के नौ माह में यह संख्या 2251 हो गई। विगत वर्षो के आंकड़ों से पता चलता है कि मेंटेनेंस के कारण निरस्त होने वाली ट्रेनों का आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है।

RTI के जरिए यह भी पूछा गया था कि मेंटेनेंस के चलते ये ट्रेनें कितने दिनों के लिए निरस्त की गई हैं? लेकिन इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है। रेल मंत्रालय ने अपने जवाब में स्पष्ट किया है कि निरस्त हुई ट्रेनों के मामले में श्रेणीवार गाड़ियों का ब्यौरा नहीं रखा जाता है। आशय यह है कि पैसेंजर सहित अन्य श्रेणी की कितनी गाड़ियां रद्द हुईं, इसका ब्यौरा नहीं है।

Created On :   29 Dec 2019 7:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story